रोटरी व इनरव्हील क्लब मण्डला के नवीन सत्र के अध्यक्ष सचिव नियुक्त ,प्रथम दिवस मनाया डॉक्टर्स डे व सीए डे

मंडला , रोटरी और इनर व्हील क्लब के नवीन सत्र के लिए रोटे गीता कल्पिवार को अध्यक्ष,डॉक्टर सुनील यादव को सचिव व रोटे सुरेश चौधरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं इनरव्हील क्लब मण्डला के लिए मोना जैन को अध्यक्ष व श्रद्धा तपा को सचिव सचिव पद का दायित्व सौपा गया है। रोटरी क्लब मण्डला मेकल एवम इनरव्हील क्लब के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी रोटेरियन्स ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाये दी। इस अवसर पर गीता कल्पिवार व डॉक्टर सुनील यादव ने रोटरी क्लब की इस वर्ष की थीम मैजिक ऑफ रोटरी के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया। नवीन सत्र के पदग्रहण उपरांत प्रथम दिवस रोटरी व इनव्हील क्लब के संयुक्त तत्वधान में डॉक्टर्स डे व सी ए डे मनाया गया । डॉक्टर डे एवं सी ए डे पर आयोजित किया सम्मान समारोह यह आयोजन डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर रोटेरियन एवं इनर व्हील मेंबर्स के द्वारा डॉक्टर सुनील यादव ,डॉक्टर लिली, डॉ रुबीना ,डॉक्टर सालोमन,डॉक्टर नृपिका पथारिया एवं सी ए मुकेश जैन का पुष्प एवम उपहार प्रदान कर अभिनंदन किया ।डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर डॉक्टर के नैतिक दायित्व एवं डॉक्टर के प्रति आमजन के व्यवहार पर प्रकाश डाला। सी ए मुकेश जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट से क्लाइंट्स की क्या अपेक्षाएं होती हैं ,इस विषय में प्रकाश डालते हुए चार्टर अकाउंटेंट बनने के लिए युवाओं को प्रेरित करने हेतु कहा। नए सत्र के सेक्रेटरी रोटरी क्लब डॉक्टर सुनील यादव ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी और इनर व्हील के माध्यम से आगामी संभावित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की ।डॉक्टर,संजय तिवारी ने कहा कि रोटरी क्लब पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर क्रियाशील है एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हम लोगों को ऐसे संसाधन उपलब्ध कराने जा रहे हैं जो घर में रहते हुए मरीज को की आवश्यकता होती है। रोटरी क्लब अध्यक्ष गीता काल्पिवार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान को याद किया। इनर व्हील अध्यक्ष मोना जैन एवं सेक्रेटरी श्रद्धा तपा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें ।सभी डॉक्टर और सी ए के प्रति आभार रोटेरियन आरती तिवारी ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए अखिलेश उपाध्याय ने डॉक्टर्स डे एवम सी ए डे के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर डॉक्टरर उपेंद्र शुक्ला,सुदीप चौरासिया,इंद्रेश खारिया अजय खोत, कपिल वर्मा,राजा शुक्ला ,आरती बृजपुरिया ,अनीता चौरसिया, रूबी तपा तथा इनर व्हील और रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।

Next Post

कैबिनेट मंत्री श्रीमति उइके ने स्टेडियम परिसर पर किया पौधारोपण......

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *एक पौधा मां के नाम अभियान के प्रतीक स्वरूप खिलाड़ियों ने भी किया पौधारोपण…………* मण्डलाः- एक पौधा मां के नाम के तहत महात्मागांधी स्टेडियम परिसर में मण्डला विधायक प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके भाजपा जिलाध्यक्ष […]

You May Like