रावडी में एक किसान का पूरा परिवार मृत पाया गया

फंदे पर 4 लाशें व लडक़ी की लाश जमीन पर पड़ी थी

 

आलीराजपुर : आलीराजपुर जिले के सोंडवा विकासखंड के ग्राम रावडी मे एक किसान का पूरा परिवार मृत पाया गया। इस सनसनीखेज दुखद घटना का समाचार मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं की मृतक राकेश के घर मे मकान छत वाली लकड़ी (आरी) में गले मे फंदे लगी 4 लाशें लटकी है । लडक़ी की लाश जमीन पर पड़ी है, तथा अज्ञात कारणों से फाँसी लगाई है । सूचना पर थाना पर देहाती मर्ग नालसी 0/24 धारा 174 जा.फ़ौ.के अधीन मर्ग पंजीबद्ध किया जाकर जाँच में लिया गया ।घटना का समय 30/6/24 की शाम 7 बजे 1/7/24 के प्रात: 6 बजे के बीच का होने से असल मर्ग क्रमांक 50,51,52,53,54/2024 धारा 174 जा.फ़ौ.का पंजीबद्घ किया गया।

इस घटना से क्षैत्र वासी आश्चर्य चकित और सकते में हैं।

 

डॉग स्कॉड प्रभारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा भी घटनास्थल की जाँच की गई । मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा घटनास्थल की जाँच की गई । घटनास्थल की फोटोग्राफी एवम वीडियोग्राफी कराई जाकर भौतिक साक्ष्य जब्त किए गए ।

 

मृतक पिता के साथ रहता था,इनके परिवार में करीब 5 एकड़ कृषि भूमि है। मृतक खेती के साथ गुजरात मे जाकर मिस्त्री का काम भी करता था ।

घटना स्थल पर पुलिस अधिक्षक श्री व्यास तथा कलेक्टर श्री अभय बेडेकर भी पहुंचे तथा जांच अधिकारियो को विशेष निर्देश दिए।

सभी मृतको का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की पैनल के द्वारा कराया जा रहा है,क्करू की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है ।

 

प्रकरण की विस्तृत जाँच एवम मृत्यु के कारण को ज्ञात करने हेतु स्ष्ठह्रक्क अलीराजपुर के नेतृत्व में विशेष जाँच दल(स्ढ्ढञ्ज)गठित की गई है ।

Next Post

खनिज अधिकारी ने गस्त के दौरान नर्मदा किनारे की बड़ी कार्रवाई

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आधी रात मिट्टी और रेत के अवैध उत्खनन करते 2 जेसीबी और 2 डंपर जब्त   खरगोन. खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान ने रेत खदानों पर प्रतिबंध के बाद आधी रात को मिट्टी और रेत के अवैध उत्खनन […]

You May Like