अपरवेदा बांध का जलस्तर मेंटेन करने खोला जाएगा गेट, निचले ग्रामों में अलर्ट

खरगोन. 23 अगस्त को अपरवेदा बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता एफआरएल से 0.45 मीटर कम 316.55 मीटर तक पहुच गया है। जिसे मेन्टेन करने के लिए बांध का 01 गेट 1.00 मीटर खोला जाना है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने नदी के किनारे के ग्रामों सर्तकता बरतने के निर्देश जारी किये हैं।

 

अपरवेदा परियोजना भीकनगांव के सहायक यंत्री श्री शुभम दुबे ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 9 बजे से मध्य रात्रि 2 बजे तक अपरवेदा बांध का गेट खोला जाएगा। जिससे लगभग 130 क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा। बांध में जल स्तर बढ़ने पर और अधिक गेट खोलने की आवश्यकता भी पड़ सकती है। जल स्तर कम होने पर गेट को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। अपरवेदा बांध का गेट खोलने से निचले क्षेत्र में पानी का बहाव तेजी से बढ़ेगा। निचले क्षेत्र में बसे ग्रामों को सावधानी बरतने व अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

Next Post

अध्यक्ष को हटाने पार्षदों ने दिया कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना नगर परिषद में मल्लयुद्ध शुरू हो चुका है। नगर परिषद खनियाधाना के करीब 12 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए शिवपुरी आकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है। खनियाधाना में कुल 15 वार्ड […]

You May Like