अध्यक्ष को हटाने पार्षदों ने दिया कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना नगर परिषद में मल्लयुद्ध शुरू हो चुका है। नगर परिषद खनियाधाना के करीब 12 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए शिवपुरी आकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया है। खनियाधाना में कुल 15 वार्ड हैं, जिसमें से अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए संख्या ज्यादा होती नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव हुए थे। उस समय विधायक ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जोड़ तोड़ करके नगर परिषद अध्यक्षों का चयन करा दिया। लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद समीकरण बदलने लगे।

दो साल में पिछोर व खनियाधाना निकाय के समीकरण पूरी तरह बदले बदले नजर आ रहे हैं। यही कारण रहा कि बुधवार को खनियाधाना नगर परिषद के करीब 12 पार्षद शिवपुरी आ गए। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया है। हालांकि खुलकर कोई भी पार्षद बोलने आगे नहीं आया है। लेकिन पार्षदों के शिवपुरी दौरे से खनियाधाना नगर में राजनीति चर्चाओं को हवा मिल गई है।

खनियाधाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद दाउद अली ने कहा कि हम 7 वार्डो के पार्षद करण आदिवासी, वीरेन्द्र विट्टू केवट, दिनेश केवट, सुनीता जैन,डॉक्टर रितु जेन और वार्ड क्रमांक 1 के जैन और बाकी पार्षदों के सहमति पत्र ले गए थे। हमने कलेक्टर से निवेदन किया था कि परिषद में धांधली चल रही है कोई जनहित के काम नही होते है इसलिए नगर के विकास के लिए अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्वात आना चाहिए।

बता दें कि खनियाधाना में छाया साहू अध्यक्ष हैं। पति सत्येंद्र साहू का कहना है कि हम भाजपा पार्टी में ही है और सभी नेताओं का आशीर्वाद है। इधर पिछोर नगर में श्रावण मेले को लेकर हुए घटनाक्रम से अध्यक्ष अलग थलग नजर आईं। इस सप्ताह पिछोर को लेकर भी उठापटक शुरू हो सकती है। दूसरी तरफ अविश्वास प्रस्ताव की बात करें तो सरकार ने कार्यकाल दो साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया है। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ सकता है।

Next Post

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार ठेकेदार की मौत 

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 अगस्त. अशोका गार्डन स्थित रायसेन रोड पर रूपनगर झुग्गीबस्ती के सामने बीती रात बाइक सवार एक ठेकेदार को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक कुछ […]

You May Like