तस्कर के क ब्जे से 885 ग्राम गांव जप्त

अवैध नशा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नौडिहवा पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

सिंगरौली : पुलिस अधिक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में चौकी प्रभारी नौडिहवा ने गांजा तस्कर को 885 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सउनि रमेश साकेत पुलिस चौकी नौडिहवा को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम तमई का गुलाब बैस पिता बच्चूलाल बैस उम्र 55 वर्ष निवासी तमई मादक पदार्थ गांजा लेकर पड़री तरफ बिक्री करने के लिए जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर सउनि रमेश साकेत हमराह स्टॉप व अन्य को लेकर पड़री तिराहे के आगे घेरा बंदी कर आरोपी को दबोचा। आरोपी के पास से पन्नी से मादक पदार्थ गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर 885 ग्राम गांजा जप्त कर गिफ्तार कर लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल थाना प्रभारी गढ़वा, उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, सउनि रमेश प्रसाद साकेत, मदन प्रसाद तिवारी, प्रआर फूल सिंह, धीरेन्द्र पटेल, आर सहजानंद सिंह एवं राजा का सराहनीय योगदान रहा है।

Next Post

अक्टूबर से पुन: रेत उत्खनन के पूर्व खदानों का सीमांकन किया जाये:ज्ञानेंद्र

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना देवसर :वर्षा काल के बाद रेत खदानों में अक्टूबर माह से पुन: उत्खनन एवं परिवहन का कार्य प्रारंभ किया जाना निश्चित है। किंतु स्वीकृत […]

You May Like