नाइजीरिया में सिलसिलेवार विस्फोटों में 18 लोगों की मौत

अबुजा, 30 जून (वार्ता) पूर्वोत्तर नाइजीरियाई राज्य बोर्नो में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 48 अन्य घायल हो गए।
यह जानकारी बोर्नो राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने दी।

एजेंसी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि अब तक, हताहतों की संख्या का पता लगाया गया है, जिसमें 18 मृत हैं, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, और 48 गंभीर रूप से घायल पीड़ितों का इलाज चल रहा है।

एजेंसी ने कहा कि “पहला विस्फोट एक शादी समारोह में हुआ और कुछ मिनट बाद ग्वोज़ा शहर के मुख्य अस्पताल में एक और विस्फोट हुआ।
फिर एक और आत्मघाती हमलावर ने बम विस्फोट किया।

Next Post

कोलार क्षेत्र में आज नहीं होगी पानी सप्लाई

Sun Jun 30 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like