मडगांव एक्सप्रेस का पहला गाना ‘बेबी ब्रिंग इट ऑन’ रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का पहला गाना ‘बेबी ब्रिंग इट ऑन’ रिलीज हो गया है।

कुणाल खेमू फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की मुख्य भूमिका है।

फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का पहला गाना ‘बेबी ब्रिंग इट ऑन’ रिलीज हो गया है,जिसे अजय गोगावले और निखिता गांधी ने मिलकर गाया है।
‘बेबी ब्रिंग इट ऑन’ के बोल कुमार ने लिखे हैं।
नोरा फतेही ‘बेबी ब्रिंग इट ऑन’ गाने में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

मडगांव एक्सप्रेस की कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है, जो बचपन से ही गोवा जाने का सपना संजोए हैं।
तीनों का यह सपना पूरा भी हो जाता है।
वो जैसे-तैसे गोवा पहुंच जाते हैं।
लेकिन वहां नोरा फतेही और उनके साथ छाया कदम और उपेंद्र लिमये मिलते हैं, जो उनकी इस यात्रा को और रोमांचक बना देते हैं।

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘मडगांव एक्सप्रेस’ एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।

फिल्म में तीन बचपन के दोस्त गोवा की यात्रा पर निकलते हैं, बीच रास्ते में उनके साथ क्या-क्या गुजरती है इसे हलकी-फुलकी कॉमेडी के रूप में इस फिल्म में पेश किया गया है।
`मडगांव एक्सप्रेस` 22 मार्च, 2024 को रिलीज होगी।

Next Post

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का दूसरा गाना तेरे संग इश्क हुआ रिलीज

Sat Mar 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म योद्धा का दूसरा गाना ‘तेरे संग इश्क हुआ’ रिलीज हो गया है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर ने […]

You May Like

मनोरंजन