गुड़गांव, (वार्ता) वर्कस्पेस प्लेटफॉर्म स्मार्टवर्क्स ने केपेल लिमिटेड, अनंत कैपिटल वेंचर्स फंड आई, प्लूटस कैपिटल,फैमिली ट्रस्ट्स और कुछ हाई नेटवर्थ व्यक्तियों समेत निवेशकों से व्यक्तिगत फंडिंग राउंड
में 168 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि स्मार्टवर्क्स के प्रवर्तकों की इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी हालांकि बनी हुई है।
यह कंपनी केपेल लिमिटेड, महिमा स्टॉक्स प्राइवेट लिमिटेड और ड्यूश बैक ए.जी. लंदन ब्रांच को अपने प्रमुख निवेशकों में गिनती है।
स्मार्टवर्क्स के संस्थापक नीतिश सारदा ने कहा, “हमारी क्षमताओं और कार्यालय अनुभव एवं मैनेज्ड कैंपस प्लेटफॉर्म में निरंतर भरोसा करने के लिए हम हमारे निवेशकों को धन्यवाद देते हैं।
हाल ही में जुटाई गई पूंजी का उपयोग इस कंपनी के कारोबार की वृद्धि एवं विस्तार के लिए किया जाएगा और साथ ही इसके सामान्य कॉरपोरेट खर्चों को पूर करने में किया जाएगा।
हम हमारी वृद्धि को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
”