भोपाल, 27 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान वर्षा ऋतु में पर्यटकों के लिए संचालित सफरी बंद रहेगी।
संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल ने बताया कि वर्षा ऋतु में शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी एक जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों के लिये बंद रहेगी।
उन्होंने कहा कि वन्य-प्राणी संरक्षण एवं संवर्धन तथा पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से वर्षा ऋतु में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ‘जू’, भोपाल के आंतरिक क्षेत्रों में संचालित शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी पर्यटकों के लिये बंद रहेगी।