लेडीज पार्क में योग क्लास की बहनों ने मनाया फाग उत्सव

ग्वालियर। महिला पातंजलि योग क्लास की बहनों ने लेडीज पार्क छत्री बाजार में होली महोत्सव मनाया। कार्यक्रम के दौरान योग क्लास की बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने फाग गाया और गानों की धुनों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित बहनों को योग शिक्षिका श्रीमती अमिता त्रिपाठी ने स्वलपाहार में समोसे, गुजिया, बर्फी, जलेबी खिलाकर उन्हें होली की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में योग क्लास की आधा सैकड़ा से ज्यादा बहनें उपस्थित थी।

Next Post

शाम 7 बजे के बाद सभी शराब की दुकानों को बंद कराये जाने की मांग

Sun Mar 24 , 2024
ग्वालियर। बाबू जगजीवनराम राष्ट्रवादी समता विचार मंच के अध्यक्ष और मप्र कांग्रेस कमेटी अनु. जा. विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपीलाल भारतीय ने रात्रि के समय होने वाली सड़क घटनाओं पर काबू पाने के उददेश्य से शासन और प्रशासन से शाम 7 बजे के बाद शराब की दुकानों को बंद कराये […]

You May Like