ग्वालियर। बाबू जगजीवनराम राष्ट्रवादी समता विचार मंच के अध्यक्ष और मप्र कांग्रेस कमेटी अनु. जा. विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपीलाल भारतीय ने रात्रि के समय होने वाली सड़क घटनाओं पर काबू पाने के उददेश्य से शासन और प्रशासन से शाम 7 बजे के बाद शराब की दुकानों को बंद कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव आबकारी आयुक्त आदि को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे हैं। रात्रि के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये शराब को रोकना बहुत जरूरी है। इस आशय का भी जिक्र किया गया कि शराब की दुकानें और सभी बीयर बार दोपहर 2 बजे के बाद खुलना चाहिये। वहीं शाम 7 बजे के बाद उक्त दुकानें बंद हो जाना चाहिये।
You May Like
-
1 month ago
बाघिन पी-234-23 (22) को पहनाया गया रेडियो कॉलर
-
2 months ago
तालाब में डूबने से दो बालक की मौत