सिंगरौली : जिले के उपखंड देवसर थाना जियावन क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गावों में और कस्बों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं।चोर बैखोफ होकर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में अभी तक असफल दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को देवसर उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह को खड़ौरा सहित अन्य संवेदनशील गावों व चौराहों पर सीसीटीव्ही लगवाने व बढ़ रही चोरी की वारदाताओं को अंकुश लगाने का आग्रह किया।
वही बुधवार को पुलिस थाना जियावन निरीक्षक राजेन्द्र पाठक को ग्रामीणों ने चोरी प्रकरणों में खुलासे को लेकर युवा कांग्रेस नेता संदीप द्विवेदी एवं प्रज्ञान चतुर्वेदी सहित ग्रामीणों ने चोरियों की शीघ्र खुलासे की मांग का आवेदन सौपा है। बुधवार को थाना जियावन में पहुंचकर खड़ौरा गांव में बढ़़ती चोरियों के प्रकरणों को लेकर ग्रामीणों में भयभित की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं निरीक्षक को आवेदन सौपने आए लोगों ने बताया कि खड़ौरा क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ रही है। लोग रात-रात भर घरों में जागकर चौकसी करने को मजबूर हैं। हर समय चोरी का खौफ लोगों को सताता रहता है।
रात 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डर की अनुभूति होती है। चोर अब इतने निडर हो गए हैं की चोरी के साथ.साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देने लगे हैं जिससे खड़ौरा में ग्रामीणजन चोरों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं । पुलिस अमला लाचार बनी हुई हैै। सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि यदि पुलिस अमला अगले सात दिनों में क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान संदीप चौबे लाले, मुन्ना चतुर्वेदी, रहीश मो., रोहित, शिवकुमार गुप्ता, रामसेवक, राकेश, पंकज चंदन कुमार, अनूप, संजय, रजनीश, प्रदीप सहित दो दर्जनों से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।