रिलायंस फाउंडेशन ने बनाया पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

नयी दिल्ल 26 जून (वार्ता) रिलायंस फाउंडेशन ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ साझेदारी के तहत पेरिस ओलंपिक खेलों में देश का पहला कंट्री हाउस यानी इंडिया हाउस बनाया है।
इंडिया हाउस पेरिस के प्रतिष्ठित पार्क डे ला विलेट में बनाया गया है। पार्क में इंडिया हाउस के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और मेजबान फ्रांस समेत 14 देशों के कंट्री हाउस होंगे। इंडिया हाउस के दरवाजे दुनिया भर के एथलीटों, गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रेमियों के लिए खुले रहेंगे। इस हाउस भारत की प्रतिभा, क्षमता और महत्वाकांक्षा, संस्कृति से लेकर कला और खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत की झलक मिलेगी और पारंपरिक भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे।
आईओसी सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन श्रीमती नीता एम. अंबानी ने इंडिया हाउस पर कहा, “पेरिस ओलंपिक खेलों में पहली बार इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। यह एक ऐसा स्थान होगा जहाँ हम अपने एथलीटों का सम्मान करेंगे, अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, अपनी कहानियाँ साझा करेंगे और दुनिया भर का भारतीयता के रंग में रंग देंगे।”
भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेजिडेंट सुश्री पीटी उषा ने कहा, “रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में इंडिया हाउस का उद्घाटन, पेरिस ओलंपिक में भारतीय प्रशंसकों और एथलीटों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। यह प्रशंसकों और अन्य देशों के लोगों के लिए भारत के बारे में और अधिक जानने का मौका होगा। मैं इस पहल और भारत के ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आईओसी सदस्या श्रीमती नीता अंबानी को धन्यवाद देना चाहूंगी।”
ओलंपिक खेलों में बनाए जाने वाले कंट्री हाउस में दरअसल देश अपनी सॉफ्ट पॉवर का प्रदर्शन करते हैं। पेरिस का इंडिया हाउस भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविधतापूर्ण छवि को उकेरने के साथ भारतीय एथलीटों के लिए घर से दूर एक घर की तरह भी काम करेगा। यहां भारतीय एथलीटों की जीत और उनके पदकों का जश्न मनाया जाएगा। खेल प्रशंसकों के लिए यहां खास तौर पर वॉच पार्टियां आयोजित होंगी।

Next Post

इतिहास बनाकर फाइनल में प्रवेश के इरादे से उतरेगा अफगानिस्तान

Wed Jun 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से उत्साहित अफगानिस्तान टी-20 विश्‍व कप में गुरुवार सुबह खेलने जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बेहतरीन कौशल का […]

You May Like