भोपाल, 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक परिषद के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने प्रोटोकॉल सूची में पूर्व विधायको का नाम जोड़ने व मासिक पेंशन बढाने को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सिसोदिया ने श्री तोमर से सौजन्य भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने मांग की कि मध्यप्रदेश की प्रोटोकॉल सूची में पूर्व विधायकों का नाम जोड़ने, पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन 35000 से 75000 करने, पूर्व विधायकों का टोल टैक्स समाप्त करने तथा मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में 1 वर्ष में 30 दिन निशुल्क ठहरने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।