सुवा, 24 जून (वार्ता) ओशिआनियाई देश वानूआतू में सोमवार को भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार पोर्ट ओलरी से 51 किमी दूर स्थानीय समयानुसार 19:03 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गयी।
भूकंप में किसी के हताहत होने या क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप का केंद्र 14.609 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 167.249 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 156.7 किलोमीटर की गहराई पर था।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप को लेकर अंतिम सूचना मिलने तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की थी।