गेंदे का फुल भरेगा किसान की जिंदगी में नया रंग

झाबुआ। खेती को लाभ का धंधा बनाने और खेती की मृदा की उर्वकता में सुधार हेतु फसल चक्र अपनाने के साथ ही गेंदे की खेती द्वारा जिले के अन्नदेवता को समृद्वि का मंत्र मिल गया। चूँकि जिले की सीमा गुजरात व रतलाम जिले से लगी होने से यहां फुलों की खेती में असीम संभावना है। इसी संभावना को देखते हुए कलेक्टर नेहा मीना ने उद्यान विभाग कों फुलों की खेती को बढावा देने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पालन में उद्यान विभाग द्वारा ट्रांसफार्मीग रुरल इंडिया फाउंडेशन (टी.आर.आई.एफ.) संस्था के साथ मिलकर थांदला व पेटलावद विकासखंड में कलस्टर तैयारकर 1 हजार कृषकों का चयनकर 500 एकड में गेंदे की फसल हेतु कृष्ण भगवान झाबुआ आदिवासी महिला फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लि. करवड द्वारा गेंदे के बीज की व्यवस्था की गयी। इस हेतु फार्मर प्रोडयुसर कंपनी द्वारा कृषकों को 3 हजार 100 रुपये के 100 ग्राम गेंदा के बीज प्रदाय किए गए व उक्त राशि कृषक को गेंदे के फुल बेचने के उपरांत प्राप्त आय में से देना होंगे। कृषकों द्वारा गेंदे के पौघ तैयार करने हेतु रोपणी तैयार की गई व जुलाई माह में रोपणी पर तैयार पौघ को खेत में प्रत्यारोपित किए जाएंगे। सहायक संचालक उद्यान नीरज सांवलिया ने बताया की माह जुलाई में गेंदे के रोपे को खेत में लगाने के 50 दिन बाद से पहली तुडाई शुरु हो जाती है व 3-4 माह में कुल 10 तुडाई की जाती है प्रत्येक तुडाई से लगभग 6 क्विंटल फुलो की पैदावार प्राप्त होती है।

22 झाबुआ- 9- पौघ तैयार करने हेतु रोपणी तैयार की

Next Post

भाजपा ने की कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी की सीबीआई जांच कराने की मांग

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी को लेकर राज्य सरकार की शनिवार को जमकर आलोचना की और इस घटना की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने […]

You May Like