भारत और सिंगापुर वायु सेनाओं के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास शुरू

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) भारत और सिंगापुर की वायु सेनाओं के बीच पश्चिम बंगाल के वायु सेना स्टेशन कलाईकुंडा में सोमवार को संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का 12 वां संस्करण शुरू हुआ।
अभ्यास का द्विपक्षीय चरण 13 से 21 नवंबर तक होगा और इससे दोनों सेनाओं के बीच गहन सहयोग बढने की उम्मीद है। दोनों वायु सेना उन्नत वायु युद्ध सिमुलेशन, संयुक्त मिशन योजना और डीब्रीफिंग सत्र कर रही हैं। द्विपक्षीय चरण का उद्देश्य अंतरसंचालनीयता को बढ़ाना, युद्ध की तैयारी को तेज करना और दोनों वायु सेनाओं के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।
सिंगापुर वायु सेना अभ्यास में अब तक की अपनी सबसे बड़ी टुकड़ी के साथ भाग ले रही है, जिसमें जी-550 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (एईडब्ल्यूएंडसी) और सी-130 विमानों के साथ एफ-16, एफ-15 स्क्वाड्रन के एयरक्रू और सहायक कर्मी शामिल हैं। भारतीय वायुसेना राफेल, मिराज 2000 आईटीआई, सुखोई-30 एमकेआई, तेजस, मिग-29 और जगुआर विमानों के साथ भाग लेगी।
यह अभ्यास दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते के दायरे में किया गया है। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यासों में से एक, एक्स-तरंग शक्ति में सिंगापुर की भागीदारी के ठीक बाद आता है, जो दोनों वायु सेनाओं के बीच बढ़ते पेशेवर सहयोग को दर्शाता है। हवाई संचालन के अलावा, दोनों वायु सेनाओं के कर्मी सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करेंगे, क्योंकि वे अगले सात हफ्तों में कई खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों के दौरान बातचीत करेंगे।
यह अभ्यास वर्षों के सहयोग और संयुक्त अभ्यासों से बने मजबूत द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ-साथ भारत और सिंगापुर के बीच आपसी सम्मान पर प्रकाश डालता है।

Next Post

मोदी यूक्रेन व रूस के बीच संघर्ष को समाप्त करवा सकते हैं:तोब्गे

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (वार्ता) भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोब्गे का कहना है कि विश्व के सवा सौ से अधिक विकासशील देशों के समूह ग्लोबल साउथ को भारत के नेतृत्व पर भरोसा है और वह मानते […]

You May Like

मनोरंजन