अवैध नशे के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही 

* 44 सीसी आनरेक्स कफ सिरफ एवं 300 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

 

नवभारत न्यूज

रामपुर नैकिन 23 जून।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चौकी पिपरांव एवं खड्डी, थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा 44 सीसी नशीली ऑनरेक्स कफ सीरफ व 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त क़रते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये चौकी पिपरांव पुलिस द्वारा 44 शीशी आनरेक्स‌ कफ‌ सिरफ‌ एवं खड्डी द्वारा 300 ग्राम गांजा जप्त किया गया। प्रथम मामले में दिनांक 22 जून 2024 को दौरान देहात भ्रमण में चौकी प्रभारी पिपराव को मुखविर सूचना मिली कि भैंसरहा तिराहे ‌मे सफ़ेद रंग के झोला में अवैध कफ सिरफ बिक्री हेतु लिये एक व्यक्ति खड़ा है। मुखबिर क़ी सूचना पर उनि विवेक कुमार द्विवेदी स्वयं के नेतृत्व में ‌टीम गठित कर भैंसरहा तिराहे‌ मे घेराबंदी की तो मुखबिर के बताये अनुसार एक सफ़ेद रंग का झोला लिए एक‌ व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम बिहारी लाल मिश्रा पिता ‌अखिलेश‌ कुमार मिश्रा निवासी भैंसरहा ‌बताया‌। तलाशी करने पर‌ कुल 44 शीशी अवैध नशीली कफ ऑनरेक्स सिरफ कीमती 11000 रुपये मिली‌ जिसे मौके ‌पर‌ जप्त किया गया। मौके पर वैधानिक कार्रवाई कर‌ वापसी पर अपराध धारा 5/13 मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध सदर कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

 

धनहा में हुई रेड , गांजा जप्त

 

दूसरे मामले में दिनांक 22 जून 2024 को प्रातः क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी खड्डी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धनहा में उदयभान सिंह पिता स्व. दिल्लू सिंह अपने घर से मादक पदार्थ गांजा की अवैध रूप से विक्री कर रहा है। प्राप्त मुखबिर सूचना पर विधिवत रेड कार्यवाही की गई जिसमें रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी उदयभान सिंह पिता दिल्लू सिंह गोंड उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम धनहा के कब्जे से कुल 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अनुमानित कीमत 3000 रुपये की अवैध रूप से पाये जाने पर विधिवत जप्त कर उक्त आरोपी के विरुध्द धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Next Post

पीएससी का एग्जाम देने आई छात्रा का बैग छीना, पुलिस ने छात्रा को उसका बैग एवं प्रवेश पत्र बिना विलंब सुपुर्द कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया। आज मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने आई छात्रा का 2 बाइक सवार बदमाश पटवा तिराहे के पास बैग छीनकर भाग गए। छात्रा के बैग में, एडमिट कार्ड एवं उपयोगी दस्तावेज रखे हुए थे। […]

You May Like