रूस ने अपने नौ क्षेत्रों में 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया, एक महिला की मौत, तीन घायल

मॉस्को, 10 सितंबर (वार्ता) रूसी वायु रक्षा बलों ने मॉस्को और ब्रांस्क समेत अपने नौ क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश कर रहे 144 यूक्रेनी ड्रोनों को मंगलवार को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ब्रांस्क क्षेत्र में 72, मॉस्को क्षेत्र में 20 और कुर्स्क क्षेत्र में 14 ड्रोन मार गिराये गये। ब्रांस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने मंगलवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, “रूसी रक्षा मंत्रालय के वायु रक्षा बलों ने ब्रांस्क क्षेत्र में 59 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट करके बड़े पैमाने पर हमले को नाकाम कर दिया है।”
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जान माल की हानि नहीं हुई है। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
इस बीच, कल रात मॉस्को क्षेत्र के रामेंस्कॉय में ड्रोन हमले में 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। इससे पहले एक बच्चे की मौत की जानकारी मिली थी, जिसकी अब तक पुष्टि नहीं की जा सकी है।
मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर एंड्री वोरोब्योव ने यह जानकारी दी। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा कि “ताजा जानकारी के अनुसार, स्पोर्टिवनी प्रोएज़्ड में एक घर के तीन लोग घायल हो गए। इन सभी को रामेंस्कोय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले में 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई (पहले रिपोर्ट मिली थी कि नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई लेकिन इस जानकारी की अब तक पुष्टि नहीं हुई है)।” इसके अलावा 43 लोगों को अस्थायी आवास केंद्रों में भेजा गया है।
इससे पहले, मॉस्को क्षेत्र में 14 ड्रोन मार गिराये जाने की रिपोर्ट मिली थी। मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर एंड्री वोरोब्योव ने कहा था कि सोमवार रात रूसी वायु रक्षा ने पोडॉल्स्क, रामेंस्कॉय, ल्यूबेर्त्सी, डोमोडेडोवो और कोलोम्ना में 14 ड्रोनों को मार गिराया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तुला क्षेत्र में 13 ड्रोन, बेलगोरोद क्षेत्र में आठ, कलुगा क्षेत्र में सात, वोरोनिश क्षेत्र में पांच, लिपेत्स्क क्षेत्र में चार और ओर्योल क्षेत्र में एक ड्रोन नष्ट कर दिया गया।

Next Post

पमरे ने अर्जित किया तीन हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 सितंबर (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने पिछले पांच महिनों में तीन हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक राशि का राजस्व अर्जित किया है। पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि इस […]

You May Like