आईपीएल 2024 में सटीक और तेज निर्णय के लिए होगा स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का उपयोग

मुम्बई (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में टीवी अंपायर तेज और सटीक निर्णय के लिए स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का उपयोग करेंगे।

इस स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के जरिए टीवी अंपायर को हॉक-आई ऑपरेटर्स से सीधे जानकारी मिलेगी। नए सिस्टम से टीवी अंपायर के पास अधिक विजुअल देखने की सहूलियत होगी।

कैच और स्टंपिंग के मामले में स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के अंदर टीवी अंपायर हॉक-आई ऑपरेटर्स से स्प्लिट स्क्रीन की मांग कर सकते हैं।

स्टंपिंग के लिए नया सिस्टम टीवी अंपायर को साइड-ऑन कैमरा के साथ ही फ्रंट-ऑन कैमरा की फुटेज एक ही फ्रेम में दिखा देगा।

यह सिस्टम पिछली प्रणाली की तुलना में हॉक-आई कैमरा छह गुना तेज रिकॉर्ड करता है।

इसी तरह यह स्मार्ट रिव्यू सिस्टम मैदान से कुछ इंच ऊपर पकड़े जाने वाले कैचों में भी कारगर होगा।

इस रिव्यू सिस्टम के जरिए टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच होने वाली बातचीत को लाइव सुना जा सकेगा जिससे कि दर्शकों को निर्णय के पीछे की प्रक्रिया आसानी से समझ आ सके।

ईसीबी ने पहले द हंड्रेड में ऐसे ही रेफरल सिस्टम का ट्रायल किया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीते रविवार और सोमवार को चुनिंदा अंपायर्स के साथ दो दिन का वर्कशॉप मुंबई में किया था।

इस बार आईपीएल में भारत और विदेश के अंपायर्स को मिलाकर कुल 15 अंपायर स्मार्ट रिप्ले सिस्टम पर काम करेंगे।

Next Post

कार्तिकेय गुलशन कुमार चाइना मास्टर्स बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंचे

Wed Mar 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रुइचांग (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कार्तिकेय गुलशन कुमार चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी टैंग को सीधे गेम में हराकर दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। वहीं सनीथ दयानंद शिमोगा ने […]

You May Like