खाद्य तेल और दालों में मिलाजुला रुख

नयी दिल्ली 16 जून (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल और दाल-दलहन में मिश्रित रुझान रहा वहीं, अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जून वायदा सप्ताहांत पर 48 रिंगिट बढ़कर 3991 रिंगिट प्रति टन हो गया। वहीं, जून का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.18 सेंट की गिरावट के साथ 43.77 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

सप्ताहांत पर सूरजमुखी तेल 110 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि पाम ऑयल में 67 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी सप्ताह के स्तर पर टिके रहे।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 13003 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19413 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12198 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 12234 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8933 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 11233 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

Next Post

गंगा दशहरा पर लाखो श्रद्धालुओं ने लगाई धोपाप में डुबकी

Sun Jun 16 , 2024
सुलतानपुर, 16 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आदिगंगा गोमती के तट पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ‘धोपाप’ में गंगा दशहरा के पर्व पर रविवार को तड़के से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान कर प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में विधि विधान से पूजन- अर्चना की। सुलतानपुर […]

You May Like