गांधीभवन की अस्मिता बचाने 

के लिए ट्रष्ट्रियों की बैठक बुलाने की मांग

खंडवा। शहर की शान कहे जाने वाले कांग्रेस कार्यालय भवन गांधी भवन की स्थिति सुधर रही है। अब इस भवन के सम्मान में ट्रष्टियों को तरीके से एकजुट होकर मैदान में उतरना पड़ेगा। इसके लिए कांग्रेस के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय को वरिष्ठ नेता लव जोशी ने पत्र भी लिखे हैं। कई पदाधिकारी भाजपा में चले गए हैं, उनकी जगह नए लोगों को लिया जाना चाहिए। कांग्रेस की सोशल साइट पर अब भी उन नेताओं के पद सहित नाम चमक रहे हैं, जो बीजेपी का पंजा ओढक़र काम कर रहे हैं। लव जोशी ने कहा कि पूर्वजों द्वारा सौंपी गई अनमोल धरोहर गाँधी भवन और इसके ट्रस्ट को वैधानिक एवं शासकीय नियमों के अनुरूप सुरक्षित करने की तत्काल करवाई की जानी चाहिए। सभी ट्रस्टियों की विशेष सभा का आयोजन किया जाना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कांग्रेस के पूर्वजों – पूर्व मुख्यमंत्री पद्म भूषण पंडित भगवंत राव मंडलोई, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बाबूलाल तिवारी एवं पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री रायचंद नागड़ा द्वारा स्थापित – गाँधी भवन ट्रस्ट – की गरिमा और गौरवमयी छबि को बनाए रखने के लिए एक सप्ताह में सामूहिक मीटिंग आयोजित कर ट्रस्ट के आगामी भविष्य की महत्वपूर्ण रूपरेखा निर्धारित करने की जरूरत महसूस की जा रही है। विगत वर्षों की ट्रस्ट की आमदनी एवं खर्चों का तत्काल प्रभाव से आडिट कराने की भी मांग की जा रही है।

Next Post

वीरता पुरस्कार मिलने पर दी गयी थी जमीन, नहीं मिला पट्टा

Thu Jun 13 , 2024
सरकार ने 14 साल गुजर जाने के बावजूद भी पेश नहीं किया जवाब जबलपुर। सेना में रहते हुए दो युद्ध में शिरकत करते हुए वीरता पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से 15 एकड़ भूमि प्रदान की गयी थी। जमीन के पट्टे के लिए उसने तहसीलदार के समक्ष […]

You May Like