कांग्रेस ने बिक रहे कोरेक्स व बढ़ते अपराध के विरोध में एसपी कार्यालय का किया हल्लाबोल घेराव

एक माह में बंद नही हुए मेडिकल नशा की बिक्री तो 13 जुलाई को होगा रीवा बंद: गुरमीत सिंह मंगू
नवभारत न्यूज
रीवा, 13 जून, जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओ व खुलेआम गली गली बिक रहे मेडिकल नशा पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने एसपी कार्यालय का गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू के नेतृत्व में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, रमाशंकर सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखन खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल मिश्रा के उपस्थिति में हल्ला बोल घेराव कर तीन बिंदुओं का ज्ञापन पत्र एएसपी अनिल सोनकर को सौंप कर रीवा को कोरेक्स नशा मुक्त जिला करने की मांग कर कहा यदि एक माह के अंदर पुलिस अपराध व नशे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पाए तो 13 जुलाई को रीवा बंद कराया जाएगा. एसपी कार्यालय घेराव के पूर्व सैकड़ो की संख्या में महिलाए एवं कांग्रेस जन बैजू धर्मशाला से पदयात्रा करते हुए पुलिस प्रशासन होश में आओ, बढ़ते अपराध में अंकुश लगाओ, मेडिकल नशा बंद कराओ आदि नारा लगाते हुए जयस्तंभ, पुराना बस स्टैंड होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि रीवा जिले का यह दुर्भाग्य है कि डिप्टी सीएम का जिला कोरेक्स सिटी के नाम से पड़ोसी राज्यों में जाना जाने लगा है और सरकार मूक बनी है, पुलिस वसूली का खेल बंद कर दे तो रीवा में आपराधिक घटनाए व कोरेक्स बंद हो जाय. वहीं गुरमीत सिंह ने कहा कि मेडिकल नशा के चलते युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है अपराध भी इसी के चलते बढ़ रहे है, यही नहीं परिवार टूट रहे है ये मंत्री जी से लेकर सांसद सहित बीजेपी के नेताओ को भी पता है, बाबजूद वो क्यों चुप है ये जनता समझ नहीं पा रही है. उन्होंने एएसपी से कहा कि चाहे जेसे भी हो यदि एक माह के अंदर जिले में पूर्ण रूप से कोरेक्स व मेडिकल नशा, शराब की पैकरी बंद नहीं हुई तो 13 जुलाई को रीवा बन्द होगा जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी. घेराव कार्यक्रम में पूर्व पार्षद विश्वनाथ खारोल, पार्षद मनीष नामदेव, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ललन खान, अरुण चतुर्वेदी, संजय तिवारी, राजू सिंह सेंगर, रामकीर्ति शर्मा, अखिलेश द्विवेदी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव शुभम सिंह चंदेल, एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, महिला नेत्री बंदना श्रीवास्तव, शुशीला कुशवाहा, श्रीप्रकाश तोमर एडवोकेट, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मकदूम खान, पार्षद उमेश वर्मा, पार्षद अकरम, पार्षद शैफूज खान, अमित आदिवासी, बृजेंद्र गुप्ता जुबेर खान, बसीम खान, आईटी अध्यक्ष सौरभ शुक्ला, एसबी पांडेय, जीडी त्रिपाठी, निशांत सिंह, अमित द्विवेदी, नारायण कुशवाहा, कमलनयन पांडेय, शोलू तिवारी, राजेश नामदेव रवि तिवारी संतोष कोल सुनील कुशवाहा सुशील कुशवाहा पुनीत वर्मा संजू साकेत रामकृष्ण ताम्रकार छोटेलाल रजक अशोक पटेल देवेश वर्मा रवि प्रकाश तिवारी राजेंद्र विश्वकर्मा नागेंद्र वर्मा विशाल कुशवाहा दिनेश सेन श्यामू वर्मा लियाकत अली अनिरुद्ध साहू सद्दाम खान शहादत खान राजेंद्र तिवारी धीरेन्द्र चमकेल राजेंद्र महेद्रा श्याम निरंकारी प्रभात सिंह नासिर अंसारी दिलीप थारवानी राम रतन केवट रतन प्रजापति सुशील बड़ोलिया दिलीप चौबे रफीक खान रावेंद्रू समुंद्र राजेश बंसल दीपक बंसल दयालू प्रजापति मुस्ताक खान मोहसिन खान सुनील दुबे सुब्रत सेन गोविंद कुशवाहा लालू यादव मोलई पटेल राकेश कुशवाहा भैया रवि सिंह एडवोकेट जय सिंह प्रतीक द्विवेदी नीरज यादव संजू विश्वकर्मा आदि कांग्रेस पदाधिकारी व आमजन उपस्थित रहे.

Next Post

भारत में भी होगा यूरो कप का बुखार, सोनी नेटवर्क पर सीधा प्रसारण

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुबंई 13 जून (वार्ता) दुनिया भर में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल फुटबाल की दिग्गज टीमों के बीच जोर आजमाइश शुक्रवार से जर्मनी में शुरु होने वाले यूईएफए यूरो 2024 में होगी वहीं इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सोनी स्पोर्टस […]

You May Like