शाह ने गृह मंत्री का कार्यभार संभालने से पहले शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

नयी दिल्ली 11 जून (वार्ता) श्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां लगातार दूसरी बार केन्द्रीय गृह मंत्री का कार्यभार संभाला।

 

कार्यभार संभालने से पहले श्री शाह सुबह साढे दस बजे यहां चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक गये और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी थे।

 

भारतीय जनता पार्टी की गुजरात में पारंपरिक सीट गांधीनगर से जीतकर लोकसभा पहुंचे श्री शाह को लगातार दूसरी बार बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले गृह मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

 

कार्यभार संभालने के लिए नार्थ ब्लाक पहुंचने पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बंडी संजय कुमार ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

 

अपने पहले कार्यकाल में श्री शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने , जम्मू कश्मीर का दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बंटवारा करने,अंग्रेजों के समय से लागू आपराधिक न्यायिक प्रणाली को बदलने और नागरिकता संशाेधन अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे।

Next Post

तीन करोड़ आवास देने का ढिंढोरा पीटने वाले मोदी ने पिछला वादा नहीं किया पूरा : खडगे

Tue Jun 11 , 2024
नयी दिल्ली, 11 जून (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री मोदी ने तीन करोड़ आवास देने का ढिंढोरा पीटना शुरू कर दिया है, जबकि उन्होंने अब तक गरीबों को आवास देने का पुराना वादा पूरा नहीं किया […]

You May Like