साइबर फ्रॉड ने पीडि़त की धनराशि किया वापस, ठग ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर उड़ाए थे 4,28,000 रुपये
सिंगरौली : ऑनलाईन साइबर फ्र ॉड इन्वेस्टमेंट के नाम पर तकरीबन सवा चार लाख रूपये की धोखाधड़ी करना भारी पड़ गया।पीडि़त की सूचना पर जहां साइबर सेल की पुलिस भी सक्रिय हुई और न्यायालय के सख्ती के बाद फ्रॉड रकम को पुन: फरियादी के बैंक अकाउंट में लौटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद साइबर सेल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने धनराशि को पीडि़त को सुपुर्दगी पर दिये जाने का आदेश जारी किया। साइबर सेल सिंगरौली के अनुसार फरियादी संजय कुमार पिता रामबृत निवासी ग्राम माजनकला कचनी थाना नवानगर ने साइबर सेल में लिखित एवं ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायत किया था कि उनके द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर 4,28,000 रुपये ठग लिये गये है। उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही एसपी निवेदिता गुप्ता ने साइबर सेल टीम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
साइबर सेल टीम ने उक्त प्रकरण की जांच कर यह पाया कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर फरियादी से ली गई राशि पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध खाते को फ्रिज करवाया एवं बैंक से संपर्क स्थापित कर खाली की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत साइबर सेल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार आवेदक को राशि वापस कराई गई। साइबर सेल ने खाते में 2,98,701 रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की। जिस पर साइबर सेल द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया गया ।
उक्त विवेचना में गत दिवस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बैढऩ सिंगरौली महेन्द्रपाल सिंह न्यायालय द्वारा उक्त राशि आवेदक को सुपुर्दगी पर दिये जाने एवं संबंधित बैंक को उक्त राशि पुन: फरियादी के खाते में वापस करने का आदेश जारी किया गया । उक्त कार्रवाई में साइबर सेल टीम प्रआर दीपक परस्ते, आर शोभाल वर्मा, राहुल कुशरो, नंदकिशोर रुहेला की सराहनीय भूमिका रही