जबलपुर: कम दाम मेें स्क्रैप दिलाने का झांसा देकर धोखाधडी कर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर जालसाज ने स्क्रैप कारोबारी को 10 लाख रूपये की चपत लगा दी।
हनुमानताल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इरफान कुरैशी 40 वर्ष निवासी मदार टेकरी अशफाक उल्ला खां वार्ड हनुमानताल ने लिखित शिकायत की कि वह पेशे से स्क्रैप का व्यापार करता है, शकील अहमद (उर्फ पप्पे) 67 वर्ष निवासी प्रेस्टीज आपार्टमेंट सिविल लाईन जबलपुर के द्वारा उसका सम्पर्क अब्दुल हनीफ पिता अब्दुल गनीफ निवासी नया पुरा मेला ग्राउण्ड थाना बारा जिला बारा राजस्थान से ये कहते हुए कराया था कि ये स्क्रेप का व्यापार करते है, कम रेट पर स्क्रेप देगें तुम उसे जबलपुर में ज्यादा रेट में बेच देना जिसके लिय उसे 10 लाख रूपये े खाते में जमा करनी होगी।
राशि जमा करने के 15 दिन के अन्दर स्क्रेप की गाडी जबलपुर भेज देंगे। हनीफ द्वारा दिए गए एकाउंट नम्बर में कोटेक महिन्द्रा बैंक में राशि 10 लाख रूपये जमा कर दिये गये। अब्दुल हनीफ द्वारा राशि प्राप्त करने के पश्चात से आज दिनांक तक स्क्रेप की सप्लाई नहीं की गयी है। स्क्रैप पहुंचाने का कहते हुये धोखाधडी कर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर राशि 10 लाख रूपये लेकर हड़प लिया गया है।