बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

छिंदवाड़ा।जमीनी विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी है, आरोपी भाई पुलिस की गिरफ्त में हैं 08 जुन को ग्राम कोटलबर्री में भाई भाई का झगड़ा, मारपीट होने पर एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या कर देने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चांद एवं वैज्ञानिक अधिकारी, घटना स्थल पर उपस्थित हुए, तस्दीक एवं घटना स्थान पर मौजूद भौतिक साक्ष्य तथा प्रार्थिया मृतक की पत्नि श्रीमती कुसुम वाई पति प्रभाकर विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी मृतक का भाई दीनू पिता गणेश विश्वकर्मा उम्र 45 साल निवामी कोटलबर्री द्वारा डंडे से मृतक प्रभाकर पिता गणेश विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी कोटलबर्री के सिर एवं नाक में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना देना, पाये जाने पर अप. क्र. 248/24 धारा 302 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने हेतु अनु अधि (पुलिस) चौरई की सौरव तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी चांद रविकांत अवस्थी को दिशा निर्देश दिये गये, टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी दीनू विश्वकर्मा को पुलिस हिरासत में लिया गया।

घटना इस प्रकार है 00000000000000000

मृतक प्रभाकर विश्वकर्मा और उसके भाई आरोपी दीनू विश्वकर्मा दोनी के मकान सरकारी जमीन पर बने हैं व दोनो के मकानों के बीच कुछ जमीन खाली है. जहां पर मृतक प्रभाकर विश्वकर्मा एक कमरा बना रहा था, दीनू विश्वकर्मा मेरी जमीन पर कमरा क्यों बना रहा है, इसी बात को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था। दिनांक ह्र8.06.24 को प्रभाकर गांव के रामभरोस को बोल रहा था कि दारू पीकर गाली गुफ्तार मत करो, इसी बात पर (आरोपी) दीनू विश्वकर्मा डंडा लेकर आया और तू मुझे बोल रहा है, कहकर प्रभाकर को डंडे से सिर व नाक में मारकर हत्या कर दिया, आरोपी दीनू विश्वकर्मा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। हत्या के आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी निरी रविकान्त अवस्थी, उनि सावनलाल मलावी, प्र. आर. अनुराग झारिया, आर मोनू चौहान, जितेन्द्र प्रधान की विशेष भूमिका रही है।

Next Post

महाराणा प्रताप घास की रोटी खाकर स्वाभिमान के साथ जिये, पर उन्होंने कभी स्वतंत्रता के साथ समझौता नहीं किया - डॉ यादव

Sun Jun 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *महाराणा प्रताप की जन्म जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव*   भोपाल : तमाम तरह के मुगल आक्रमण के बाद भी महाराणा प्रताप घांस की रोटी खाकर स्वाभिमान के साथ जिये, पर उन्होंने कभी स्वतंत्रता […]

You May Like