अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर में सुरक्षा बैठक

श्रीनगर, (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था ) विजय कुमार ने गुरुवार को आगामी अमरनाथ यात्रा के सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए अपनाई जाने वाली समग्र सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए बलों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की।

52 दिवसीय वार्षिक यात्रा 29 जून से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के दोहरे मार्गों से शुरू होगी।

एडीजीपी (कानून व्यवस्था) ने अधिकारियों को किसी भी संभावित आतंकी खतरे की पहचान करने और उसे बेअसर करने के लिए अमरनाथ यात्रा मार्ग पर एंटी-सैबोटाज टीमों को तैनात करके सुरक्षा उपायों को बढ़ाने/मजबूत करने और संभावित जोखिमों को कम करने का निर्देश दिया।

Next Post

सुनील दत्त ने रेडियो एनाउंसर के तौर पर भी किया काम

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच विशिष्ट पहचान बनाने वाले सुनील दत्त ने अपने करियर के शुरूआत दौर में रेडियो सिलोन में एनाउंसर के तौर पर काम किया, जहां उन्हें प्रत्येक साक्षात्कार […]

You May Like