दोहा, 06 जून (वार्ता) कतर के शासक शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ चर्चा की है।
बिन हमद अल थानी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान यूक्रेन के इर्द-गिर्द हाल के घटनाक्रमों, खासकर शत्रुता को रोकने, नागरिक आबादी की रक्षा करने, संवाद और कूटनीतिक माध्यमों से संकट को हल करने जैसे अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत बनाए रखने के लिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने ‘द्विपक्षीय सहयोग के विकास’ पर भी चर्चा की।