इंदौर:सिमरोल पुलिस ने नकबजनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए 6 लाख 70 हजार रुपए भी जब्त किए हैं. पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी सुरेश देशमुख ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर में 13 नवम्बर कोई अज्ञात चोर ने अलमारी में रखे 6 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर लिए.
थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन कर सायबर सेल और मुखबिर से की मदद से धार जिले के ग्राम खनिहम्बा थाना टांडा में रहने वाले 45 वर्षीय धीरपिया उर्फ दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई रकम भी जब्त कर ली है. फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
पुलिस ने बताया कि धीरपिया उर्फ दिनेश आदतन अपराधी है. वह 2014 से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. आरोपी ने कई क्षेत्रों में इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.