पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों ने कहर बरपाया

महिला का सिर फोड़ा, पति व पिता के साथ मारपीट कर लूटपाट की कोशिश की
ग्वालियर:पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित वैष्णवी कालोनी में चार लोगों ने मिलकर एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर महिला का सिर फोड़ दिया तथा उसके पति व ससुर तथा बच्चों से भी मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित अनिल प्रजापति ने बताया कि हम अपने घर पर परिवार के साथ थे तभी सैनिक कालोनी पिंटो पार्क के समीप रहने वाले प्रदीप प्रजापति व राजेश प्रजापति तथा दोनों की पत्नी रानी और प्रीति आईं तथा मेरी पत्नी राखी पर दवाब बनाने की कोशिश की और बोला कि तुम अपने पति को छोड़ दी। जब राखी ने ऐसा करने से मना किया तो सभी ने एक राय होकर राखी का सिर फोड़ दिया और अनिल तथा उसके पिता नबाब सिंह के साथ मारपीट कर दी और काफी समय तक तांडव मचाया।

घटना के बाद घायल अवस्था में अनिल अपनी पत्नी राखी को लेकर पुरानी छावनी थाना पहुंचा जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ज्ञात रहे कि फरियादी अनिल और आरोपी प्रदीप तथा राजेश आपस में साढ़ू हैं और शादी के पहले से ही यह अनिल के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। आएदिन धमकी भरे फोन करना और परेशान करना इनकी आदत में हैं। अबकी बार तो चारों ने मिलकर गरीब परिवार पर ऐसा कहर ढाया कि परिवार सदमे में है। पीड़ित राखी प्रजापति ने बताया कि आरोपी प्रदीप और राजेश तथा रानी व प्रीति यह नहीं चाहतीं थी कि उसकी शादी अनिल के साथ हो। यह लोग मुझसे जबरदस्ती दवाब बनाते थे कि प्रदीप से शादी कर लो लेकिन राखी ने इनकी बात को नहीं माना और शादी होने के बाद से ही यह लोग परेशान कर रहे हैं।
घर को कर दिया तहस-नहस
आरोपियों ने मारपीट करने के साथ ही घर के सामान की भी जमकर तोड़फोड़ की और उनका तांडव काफी देर तक चलता रहा।
परिवार असुरक्षित कर रहा है महसूस
इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण परिवार सहमा हुआ है और अपने आपको असुरक्षित सा महसूस कर रहा है।
इनका कहना है
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्षमा राजौरिया
थाना प्रभारी पुरानी छावनी

Next Post

मुरैना में पत्थरबाजी कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत माफिया ने जबरन छुड़ाया

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: रेत माफिया ने वन विभाग के अमले पर पथराव कर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया। मुरैना के देवरी घड़ियाल केंद्र से वन विभाग का सशस्त्र अमला चेकिंग के लिए निकला था। टीम […]

You May Like