बाग-टाण्डा गैंग के तीन और आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ किलो सोने के जेवर, 5 किलो चांदी के साथ, 3 लाख नगद किए जब्त
तेजाजी नगर पुलिस ने पकड़ा, वारदात में प्रयुक्त एक बोलेरो कार भी पकड़ी
इंदौर:नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली बाग टाण्डा की शातिर अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन और आरोपियों को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ढ़ेड़ किलो सोने के जेवर, 5 किलो चांदी, 3 लाख नकद सहित 1 करोड़ 10 लाख रुपए का माल जब्त किया है. एक बोलेरो कार भी जब्त की हैं. पुलिस ने इन चोरों से माल खरीदने वालों को भी अपनी गिरफ्त में लिया हैं. आरोपी शातिर नकबजनों के जरिये वारदात करवाते थे और चोरी का माल खरीदकर उसे ठिकाने लगते थे.पुलिस उपायुक्त जोन 1 विनोद मीना ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में पिछले दिनों हो रही चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर एक टीम का गठन कर बाग टांडा के चोरों पर विशेष नजर रखी जा रही थी. इसके बाद पर्याप्त सबुत जुटाने व चोरों की सही लोकेशन मिलने पर हमने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशनों पर एक टीम का गठन किया टीम ने धार जिले के टांडा क्षेत्र के साथ अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए ठाकुर सिंह निवासी ग्राम कालीदेवी, अशोक मांझी, विकास उर्फ सोनू माहेश्वरी को गिरफ्तार किया. तीनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों में योजना बनाकर नकबजनी की विभिन्न वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों बदमाशो के कब्जे से चुराए गए एक करोड़ दस लाख के सोने-चांदी के आभूषण तीन लाख रुपए नकदी के साथ ही एक चार पहिया बोलेरो वाहन जब्त की हैं. आरोपियों के खिलाफ शहर के अन्य थानों में भी लूट, नकबजनी, मारपीट के कई अपराध दर्ज हैं. आरोपियों ने पुलिस पूर्व में तेजाजी नगर व अन्य थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाएं भी स्वीकार की हैं.
ऐसे पकड़ाए आरोपी
तेजाजी नगर थाने में चोरी के मामले में पहले से पकड़ाए गए आरोपी जोकि जेल में बंद धार जिले के टांडा के ग्राम गुराडिया में रहने वाले आरोपियों वेलसिंह उर्फ एलसिंह व कमरसिंह को न्यायाल के आदेश पर फिर से रिमांड पर लेकर फरार आरोपी राजेश के बारे में पूछताछ की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम पते के साथ ही उनके कब्जे में रखे चोरी के सामान की जानकारी के साथ चोरी के जेवरात खरीदने वाले टांडा व धार जिले के विकास उर्फ सोनू, अशोक मांझी व ठाकुर सिंह का नाम भी बताया

Next Post

आईल मिल में लगी भीषण आग

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दर्जन भर लोगों को कंबल में लपेट कर बाहर निकाला आग लगने से दो परिवारों की गृहस्थी का समान जल कर हुआ राख इंदौर: बुधवार को सुबह चितावद स्थित सिद्धि विनायक आयल कंपनी में आग लग गई. […]

You May Like