जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निकाली गई कलश यात्रा

छिन्दवाड़ा/राज्य शासन के निर्देशानुसार जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं और लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा वार्ड नंबर-27 स्थित राम मंदिर से प्रारंभ होकर छोटी बाज़ार से होते हुए बावड़ी वाले हनुमान मंदिर मेन रोड पहुंची, जहां यात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम में निगम आयुक्त सी.पी.राय एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक चौहान, निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Next Post

मेडिकल कॉलेज में बाबू और नर्स की जोड़ी ने बांटे धड़ल्ले से टीचिंग अनुभव प्रमाण पत्र

Mon Jun 10 , 2024
एनएसयूआई ने मेडिकल डीन को सौंपी शिकायत, जॉच की मांग जबलपुर। मेडिकल कॉलेज जबलपुर के बाबू आशीष लाल एवं वार्डन ज्वाला सिंह के द्वारा मिली भगत से अयोग्य नर्सिंग स्टाफ को नियम विरुद्ध तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जाने एवं जॉच के दौरान दोनों को अन्य जगह स्थानांतरित […]

You May Like