घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए हैं। करीब 12 दिन पहले आखिरी चेन लूट की वारदात हुई थी। खामोशी के बीच एक बार फिर लुटेरों अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर निवासी 55 वर्षीय माया जैन पत्नी प्रद्युम्न जैन गृहिणी हैं और उनके पति रिटायर्ड पोस्ट ऑफिस कर्मचारी हैं। रोजाना की तरह गत शाम वह घर से जैन मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। दर्शन करने के बाद वह वापस आ रही थीं और अभी उरवाई गेट के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची ही थीं कि तभी सामने से बाइक सवार दो युवक रॉन्ग साइड उनकी तरफ आए। पास आते ही पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारा और उनके गले से एक तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र झपट ले गए।
वारदात की शिकार महिला ने घटना के बाद शोर मचाया, लेकिन कोई मदद के लिए आता उससे पहले ही बदमाश बाइक को गति देकर भाग निकले। घटना का पता चलते ही लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।पीडि़त महिला ने बताया कि सब कुछ इतनी तेजी से घटा कि वह कुछ समझ ही नहीं पाई। दोनों बदमाश नई उम्र के थे और पीछे बैठे बदमाश ने गुलाबी कलर की शर्ट पहनी हुई थी। इसके अलावा वह कुछ भी नहीं देख पाई।
बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस अब घटना स्थल से आने और जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
इलाके के कैमरों को खंगाला
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने कहाकि मंदिर से घर जा रही महिला का दो बाइक सवार बदमाश मंगलसूत्र लूटकर ले गए है। पीडि़त की शिकायत पर जांच की जा रही है। इलाके के कैमरों को खंगाला जा रहा है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।