महखोर में शाखा स्थानांतरित होने से लोगों को होगी सहूलियत
सीधी : यूनियन बैंक शाखा टिकरी का कुछ ही दिनों में क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानांतरण की प्रक्रिया की जानी है जिसके लिए विगत दिनों क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा स्थान परिवर्तन हेतु समाचार पत्र के माध्यम से 11 अप्रैल को निविदा आमंत्रण हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था जिसकी अंतिम तिथि 2 मई तक थी। जिसमें क्षेत्रीय लोगों द्वारा 8 निविदा प्रस्तुत की गई थी।निविदा प्रस्तुत उपरांत बैंक के निरीक्षण दल द्वारा औचक निरीक्षण एवं भौतिक निरीक्षण भी किया जा चुका है निरीक्षण दल द्वारा सभी निविदाकारों के साथ उनके परिसर पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
ज्ञात हो कि मड़वास, कुसमी, मझौली क्षेत्र में कुल 5 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं जिसमे से यूनियन बैंक की 2 शाखा टिकरी शाखा और निगरी निवास शाखा की दूरी महज 7 किलोमीटर है। यदि टिकरी शाखा को बैंक के नियमानुसार ग्राम पोस्ट महखोर तहसील मझौली जिला सीधी में स्थानांतरित किया जाता है तो महखोर के दक्षिण दिशा में महज 5 किलोमीटर के अंतर में ग्राम मड़वास का बाजार जिसमें लगभग 800 छोटे बड़े व्यवसायियों तथा कई हजारों ग्रामीणजनों तथा पूर्व दिशा में 8 किलोमीटर की परिधि में भदौरा, धुआंडोल, गोतरा एवं टमसार का बाजार है।
जिसमे 500 छोटे बड़े व्यवसायियों तथा कई हजारों ग्रामीण जनों तथा पश्चिम दिशा में लगभग 35 गांव के निवासियों के हितग्राहियों का हित लाभ होगा एवं उत्तर दिशा में कमचड़, कंजवार, परासी, भुमका, शिकरा के हितग्राहियों एवं व्यापारियों का हित होगा। जबकि टिकरी में शाखा में संचालित होने से उपरोक्त वर्णित ग्रामवासी व व्यवसायी सुविधाओं से वंचित हैं। यदि टिकरी शाखा परिसर स्थानांतरित महखोर होने से महज चारों दिशाओ की दूरी बराबर है जिसमे हितग्राहियों को सुविधा होगी। सरपंचो, जनप्रतिनिधियो, व्यापारियों, ग्रामीणजनों, छात्र-छात्राओं के कई समूह के सदस्यों द्वारा सीधी कलेक्टर से मांग की गई है मेरे क्षेत्र के हितग्राहियों के हित में यूनियन बैंक की टिकरी शाखा को बैंक के नियमानुसार ग्राम पोस्ट महखोर तहसील मझौली में स्थानांतरित कराई जाय।
टिकरी तिराहे में बैंक होने से होती है समस्याएं
ज्ञात हो कई वर्षों से यूनियन बैंक शाखा टिकरी का संचालन मुख्य तिराहे बाजार में किया जा रहा है जहां निगरी में जे पी प्लांट होने की वजह से दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। साथ ही बैंक के अगल-बगल कई दुकान एवं होटल भी संचालित हैं तथा लोगों की भीड़ बनी रहती है जिससे भी लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। टमसार, मड़वास तक के लोग 15 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करके बैंक के कार्यों से पहुंच पाते हैं। हितग्राहियों एवं ग्राहकों की सुविधा की दृष्टि से अगर इसी बैंक को महखोर में स्थानांतरित कर दिया जाय तो चारों दिशाओं के खाताधारकों को सुविधा हो जाएगी। हालांकि मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं ग्रामीण जनो द्वारा सीधी कलेक्टर के समक्ष मांग पत्र भी रखा जाएगा।
बैंक स्थानांतरित करने इन्होंने की मांग
यूनियन बैंक शाखा टिकरी का स्थानांतरण महखोर में करने जनपद सदस्य महखोर हाकिम सिंह परिहार, भदौरा जनपद सदस्य मोनी प्रजापति, महखोर सरपंच कैलाश गुप्ता, भदौरा सरपंच मानवती पनाडिय़ा, मड़वास सरपंच लक्ष्मी रामभजन जायसवाल, धुंआडोल सरपंच श्री कोल, रामपुर सरपंच तीरथ सिंह, गोतरा सरपंच फूलबाई पनिका, टमसार सरपंच मकरन्द सिंह उइके, व्यवसाई अनिल गुप्ता, भास्कर गुप्ता, ज्ञानचंद गुप्ता, संतोष गुप्ता, भैयालाल गुप्ता, मदन गुप्ता, ग्रामीण जन राममनोहर प्रजापति, बद्री प्रसाद, हीरालाल यादव, अनिन्द्र पाण्डेय, चेतप्रताप सिंह, गुलाब सिंह, बालकदास तिवारी, कैलाश प्रजापति, सुदामा, सीताप्रताप, तारा प्रसाद, लालसजीवन जायसवाल, कमलेश यादव, लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल, विजय साहू, राजपति कुशवाहा, राहुल नाई, चंदू विश्वकर्मा, राजेश जायसवाल, रामपाल जायसवाल, जितेंद्र कुशवाहा, संजय जायसवाल, सूरज गुप्ता, मनोज जायसवाल, रत्नेश सोनी, मो.ताहिर, वरुण ताम्रकार, राकेश सोनी, चिरंज गुप्ता, मामिक गुप्ता, भोले यादव, कमलेश तिवारी, गुरुप्रसाद कुशवाहा, विजय जायसवाल, धर्मकिशोर जायसवाल, बाल्मीक परौहा, गोलू जायसवाल, हिन्छलाल जायसवाल सहित क्षेत्र के अन्य लोग शामिल हैं ।