कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में सदस्य देशों ने हिन्द महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग बढाने पर सहमति जताई

नयी दिल्ली 20 नवम्बर (वार्ता) कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के सदस्य देशों ने सम्मेलन के विजन और उद्देश्यों के प्रति वचनबद्धता दोहराते हुए परस्पर सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों और विशेष रूप से हिन्द महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की है। सम्मेलन के सदस्य देशों ने सेशेल्स को सीएससी के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करने पर भी मुहर लगाई।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक हुई। श्री डोभाल ने मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेजबानी की। सेशेल्स ने एक पर्यवेक्षक देश के रूप में और मलेशिया ने एक अतिथि के रूप में भाग लिया। विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद एक वक्तव्य जारी कर कहा कि बैठक में भारत द्वारा नियुक्त पहले महासचिव ने सदस्य देशों के सामने दिसंबर 2023 में मॉरिशस में हुई छठी बैठक के फैसलों और तब से सहयोग के पांच स्तंभों के तहत की गई गतिविधियों का ब्योरा पेश किया। इसमें समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरता से मुकाबले , तस्करी और विभिन्न देशों के बीच संगठित अपराध के मुकाबला, साइबर सुरक्षा और ज़रूरी ढांचागत तथा प्रौद्योगिकी के बचाव, और मानवीय सहायता तथा आपदा राहत के क्षेत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

सदस्य देशों ने प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सहित पहचाने गए अन्य स्तंभ के तहत सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने सीएससी के विज़न और उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने सेशेल्स को सम्मेलन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किये जाने पर सहमति व्यक्त की।

सीएससी का गठन सदस्य राज्यों के बीच सुरक्षा के महत्वपूर्ण मामलों पर घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए साझेदारी को मजबूत करने के लिए किया गया था।

सम्मेलन में मालदीव के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) इब्राहिम लतीफ, मॉरिशस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राहुल रसगोत्रा, श्रीलंका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एयर वाइस मार्शल संपत थुयाकोंथा (सेवानिवृत) और बंगलादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलील-उर-रहमान ने हिस्सा लिया। सेशेल्स का प्रतिनिधित्व चीफ ऑफ़ डिफेंस फोर्सेज़ मेजर जनरल माइकल रोसेट ने मलेशिया का प्रतिनिधित्व नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी डायरेक्टर जनरल बदरूल शाह मोहम्मद इदरीस ने किया।

 

 

 

Next Post

यमुना को दिल्ली की नयी पहचान बनाना हमारी प्राथमिकता : मिश्रा

Thu Nov 20 , 2025
नयी दिल्ली, 20 नवम्बर (वार्ता) दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि यमुना को दिल्ली की नयी पहचान बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री मिश्रा की अध्यक्षता में आज यहां ‘सोनिया विहार ऑनशोर सुविधा परियोजना’ की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि […]

You May Like