सरपंच और सचिव को बचाने की कोशिश, जांच अधूरी

जनपद निधि से निर्मित नाली में हुई कमीशन खोरी, सरपंच द्वारा नियम विरुद्ध काम करने का आरोप

छिंदवाड़ा।जनपद पंचायत मोहखेड़ की नजदीकी ग्राम पंचायत महलपुर में सरपंच के द्वारा अपने परिचित ठेकेदार से कमीशन लेकर नियम विरुद्ध ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य कराए जाने का मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है उक्त नाली निर्माण कार्य जो कि (हीराजी के घर से नेहरू के घर तक) हुआ है जिसकी पूरी जांच करने के लिए मोहखे? जनपद पंचायत ष्टश्वह्र के नाम ज्ञापन दिया गया था जिसमे जांच अधिकारी ऐ ई सहाब और मउ सेक्टर के इंजीनियर थे बाकायदा अधिकारी 2 बार उक्त आवेदन की जाँच करने पंचायत तो आये पर आज तक जांच रिपोर्ट सीईओ सहाब तक नही पहुची और ना ही आवेदक को जांच के विषय मे अवगत कराया गया ये कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि इस तरह की लचर जाँच में कहीं सरपंच और सचिव को बचाने का प्रयास तो नही कर रहे जनपद पंचायत के जांच अधिकारी।बताते चले के कुछ दिनों पूर्व ग्राम पंचायत महलपुर में जनपद निधि से 126 मीटर नाली निर्माण कार्य कराया गया जिसकी कुल लागत राशि 2लाख 40 हजार रुपये थी जबकि निर्माण कार्य एजेंशी ग्राम पंचायत है लेकिन सरपंच और जनपद सदस्य ने वार्ड पंचों को सूचना दिए बिना अपने परिचय के बहारी ठेकेदार और मजदूरों से यह कार्य करवा लिया विश्वसनीय सूत्रों की माने तो करीब 20त्नकमीशन लेकर यह निर्माण कार्य करवाया गया है अब जब ठेकेदार 20त्नकमीशन देगा तो वो भी जितना कमीशन दिया उससे 10त्नलगभग अधिक बचाकर ही काम करेगा तब तो वो असल ठेकेदार होगा कोई समाजसेवा करने तो ठेकेदारी करता नही होगा जबकि पंचायत में ठेकेदार से काम करवाने का कोई नियम नही है वही नाली जो कि गुणवत्ता हीन बनाई गई है आवेदक के द्वारा इस नाली निर्माण के खिलाफ जनपद सीईओ को जांच के लिए ज्ञापन दिया उसमे स्पष्ट रूप से लिखा था के जबतक जांच पूरी ना हो तब तक किसी प्रकार से मटेरियल या अन्य पेमेंट ना किया जाए लेकिन सरपंच ने जनपद अधिकारियों को ठेंगा दिखाते हुए इसके बिल लगवा दिया और पेमेंट भी कर दी जबकि 6 माह पुराने कामो के बिल आज तक लटके पड़े है चूंकि इन कामो में सरपंच को कमीशन नही मिल रही है इसलिए इनका बचा पेमेंट सरपंच नही कर रहे है।

नल जल वसूली में बड़ा घोटाला

महलपुर पंचायत में नल जल समिति ग्राम महलपुर के द्वारा करीब 2 साल का नल जल टैक्स जो कि संचालन समिति ने आज तक भी पंचायत खाते में नही डाले है यह राशि स्वयं सरपंच पति ने वसूल की है जो नल जल समिति के सदस्य है और नल जल का पैसा ये ही वसूल करते है यह राशि लगभग 1 से 1.50 लाख रुपये हो सकती है और इस राशि का गमन किया गया है।अभी कुछ दिन पूर्व करीब 5 बिंदुओं पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी लेकिन लोक सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत महलपुर ने यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई वही अपीलार्थी के द्वारा प्रथम अपील जनपद पंचायत के लोक सूचना अधिकारी को प्रेषित की पर वहां से भी जानकारी उपलब्ध नही हो पाई तो नियम अनुसार अपीलार्थी ने आयुक्त राज्य सूचना अधिकारी भोपाल के नाम द्वितीय अपील प्रेषित की है साथ ही कलेक्टर सहाब को भी लिखित आवेदन देकर उक्त भ्रष्टाचार के विषय मे जानकारी दी है अब देखना ये है के सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत महलपुर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का पालन करते हुए जानकारी उपलब्ध कराते है या फिर इस अधिनियम का उल्लंघन करते है।

Next Post

मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

Mon Jun 3 , 2024
४१५ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा मतगणना का कार्य छिन्दवाड़ा/ लोकसभा निर्वाचन २०२४ के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद मतों की गणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन आज सुबह ९ बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्‍द्र सिंह और भारत […]

You May Like