मॉडल स्कूल चंदेरी के अनंत सोमानी ने TCS Rural IT Quiz-2025 में हासिल किया राज्य स्तरीय उपविजेता स्थान

चंदेरी: शासकीय मॉडल स्कूल चंदेरी ने एक बार फिर शहर का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतिष्ठित TCS Rural IT Quiz-2025 में विद्यालय के मेधावी छात्र अनंत सोमानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश राज्य स्तर पर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।यह प्रतियोगिता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं छोटे नगरों के विद्यार्थियों में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि, ज्ञान और जागरूकता बढ़ाना है। अनंत की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे चंदेरी क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
अनंत सोमानी ने कहा कि यह सफलता सिद्ध करती है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती अवसर मिलने पर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी किसी से कम नहीं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों के मार्गदर्शन को दिया।विद्यालय परिवार ने अनंत सोमानी एवं उनके मार्गदर्शकों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मॉडल स्कूल चंदेरी में आधुनिक आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक लैब संचालित हैं, जहाँ छात्र रोबोटिक्स मॉडल तक तैयार करते हैं।
साथ ही, विद्यालय सिवनी मोगली उत्सव में भी जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में अशोकनगर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहा है। पिछले दस वर्षों से मॉडल स्कूल चंदेरी शैक्षणिक और सहशैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है, और अब यह संस्था चहुंमुखी विकास का प्रतीक बन चुकी है।

Next Post

वार्ड 8 की सड़क निर्माण का प्रस्ताव बहुमत से खारिज, रहवासियों ने की निर्माण की मांग

Wed Oct 29 , 2025
शाढ़ौरा: गठन के बाद से ही आपसी खींचतान और गुटबाजी के लिए चर्चा में रहने वाली नगर परिषद शाढ़ौरा का कल सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में नगर के विभिन्न वार्डों के निर्माण कार्यों से जुड़े आठ प्रस्ताव विचार हेतु रखे गए, जिनमें से सात को सर्वसम्मति से पारित किया […]

You May Like