खास खबर दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार सहिता हुई लागू

*लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे*

दिल्ली:26 सीटो पर विधानसभा उपचुनाव होंगे,

4 राज्यो में विधानसभा चुनाव होंगे

सात चरणों मे होंगे लोकसभा चुनाव

*4 जून को होगी मतगणना,चुनाव के नतीजे आयंगे

19 अप्रैल को पहले दौर का चुनाव,26 को दूसरे चरण का मतदान,7 मई तीसरा,13 मई चौथा फेज,20 मई पांचवा,25 मई छठा,1 जून को सातवे चरण का मतदान

चुनाव आयुक्त ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

भारत मे चुनाव लोकतंत्र का पर्व है

हम चुनाव के लिए तैयार है चुनाव का पर्व देश का गर्व

साढ़े 10 लाख देश मे मतदान केंद्र,इस बार लगभग 97 करोड़ वोटर्स

भारत के चुनाव पर देशभर की नजरें

21.5 करोड़ युवा मतदाता करेंगे मतदान

55 लाख ईवीएम का होगा उपयोग

400 चुनाव अभी तक करवाएंगे,यूथ वोट के साथ हमारे एंबेसेडर बनेंगे

हर बूथ पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी पहाड़ी क्षेत्र हो या रेगिस्तान सभी जगह मतदान करवाया जाएगा

मतदान के लिए पोलिंग बूथ एजेंडे सभी जगह संसाधनों के माध्यम से पहुचेंगे हाथी,घोड़े,विमान,ट्रेन,बस किसी भी माध्यम से पहुचंगे

85 लाख लडकिया पहली बार करेंगी मतदान

हमारे सामने चार चुनोतियाँ भी रहेंगी,गलत सूचना एमसीसी उल्लंघन बाबूबल,धनबल जो आज से शुरू होंगी

मुफ्त सौगात बाटने पर रहेगी नजर,टीवी सोशल मीडिया पर नजर,अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर भी नजर रहेगी

हिस्ट्रीशीटर पर भी रखी जाएगी नजर

पैसा बाटने पर इस बार सख्ती बरती जाएगी

85 साल से अधिक आयु वाले मतदाता घर से मतदान कर सकेंगे

लोकसभा चुनाव में बहुत कुछ नए प्रयोग किये जायँगे

सोशल मीडिया पर रहेगी हर समय नजर,फेक न्यूस पर तत्काल कार्रवाई होगी,फर्जी खबरों के विरुद्ध जागरूकता

विज्ञापन ओर खबर में अंतर बताना होगा,सोशल मीडिया पर विरोधियों का अपमान नही

चुनाव प्रचार में सीमारेखा ना लांधे, प्रचार में निजी हमले ना करें,2100 पर्यवशको की नियुक्ति की गई है

हेट स्पीच पर सख्त कार्रवाई होगी

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sat Mar 16 , 2024
भोपाल, मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………32.8……….18.2 इंदौर …………. 33.3……….20.0 ग्वालियर……….30.5………..13.2 जबलपुर………..31.7………..17.8 रीवा ……………32.4…………14.0 सतना ………….32.1………..18.0 Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like