झारखण्ड प्रांत एवं मोरवा से गायब 2 किशोरी बरामद

जयंत चौक  पुलिस को मिली सफलता, एक किशोरी साल भर से थी लापता

सिंगरौली: जयंत चौकी पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अलग अलग समय में अपहृता दो नाबालिक वालिकाओं को अलग लग स्थान से बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। जिसमें एक वर्ष से 15 वर्षीय वालिका को झारखण्ड से एवं दूसरी 17 वर्षीय वालिका को थाना मोरवा क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।गुमशुदा वालिकाओं की दस्तयावी के लिए एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, सीएसपी पीएस परस्ते के सतत निगरानी में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा एवं चौकी प्रभारी जयन्त उप निरीक्षक सुरेन्द्र यादव बड़ी सफलता मिली जव अपहृता दो नावालिक बालिकाओं को अलग लग स्थान से बरामद की गई।

जिसमें एक वर्ष से गुमशुदा चल रही 15 वर्षीय वालिका को झारखण्ड से व एक 17 वर्षीय वालिका को थाना मोरवा क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 18 दिसम्बर 2023 को पुलिस चौकी जयन्त में एक व्यक्ति के द्वारा अपनी नावालिक 15 वर्षीय वालिका के विना बताये घर से कहीं चले जाने तथा ढूढऩे पर न मिलने की सूचना दी जाने पर चौकी प्रभारी ने जयन्त धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर अपहृता की लगातार पता तलास की जा रही थी। इसी बीच चौकी प्रभारी जयन्त द्वारा मुखविर तंन्त्र एवं सायवर सेल की मदद से अपहृता के झारखण्ड में होने की जानकारी मिलने पर अपहृता की तलास हेतु पुलिस टीम गठित कर झारखण्ड रवाना किया गया जहां महुआ बाजार भवनाथपुर झोपड़पट्टी थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा झारखण्ड से 15 वर्षीय वालिका को गत दिवस को बरामद किया गया तथा बरामद वालिका के कथन के आधार पर अपहरणकर्ता नावालिक बालक के विरुद्ध अपराध धारा 366, 376(2) (द), 376(3)भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई जाकर 16 वर्षीय विधि विरुद्ध किशोर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

वही पिछले दिनों एक ब्यक्ति की नावालिक 17 वर्षीय बेटी बिना बताए गायब हो गई थी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर तलाश करती रही। जयन्त पुलिस के अथक प्रयास से कल मंगलवार को मोरवा थाना क्षेत्र से नावालिक 17 वर्षीय वालिका को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । किशोरी अपने रिस्तेदार के यहां चली गई थी। उक्त कार्रवाई में पुलिस टीम के एएसआई सतीश दीक्षित, रवि गोस्वामी, अशोक शर्मा, प्रआर बीरेन्द्र पटेल, विवेक सिंह, संजय सिंह परिहार, विष्णु रावत, आर सुरेन्द्र यादव, महेश पटेल, गुड्डू सिंह तथा सायवर सेल सिंगरौली के उप निरीक्षक अमन वर्मा प्रआर दीपक परस्ते आर सोवाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

बिना रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस संचालित क्लीनिक सील

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: प्रशासनिक अमले ने बुधवार को ग्राम बिलपुरा स्थित क्लीनिक में दबिश दी। जांच मेंं पाया गया क्लीनिक  बिना रजिस्ट्रेशन एवं लायसेंस के चल रहा था। साथ ही कई कमियां मिली जिसके बाद क्लीनिक को सील कर […]

You May Like