अग्निकुल ने पूरी तरह से 3डी प्रिंटेड इंजन वाला दुनिया का पहला रॉकेट लॉन्च किया

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 30 मई (वार्ता) आईआईटी मद्रास-इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस ने गुरुवार सुबह सवा सात बजे श्रीहरिकोटा में अपने निजी लॉन्च पैड पर सिंगल पीस थ्री-डायमेंशनल (3डी) प्रिंटेड इंजन वाला दुनिया का पहला रॉकेट प्रक्षेपित किया।

यह उल्लेखनीय उपलब्धि पूरी तरह से स्वदेशी डिजाइन और विकास के माध्यम से हासिल की गई है।

इस अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. एस सोमनाथ, आईएन एसपीएसीई के अध्यक्ष डॉ. पवन गोयनका , तकनीकी निदेशक राजीव ज्योति और एसएचएआर के निदेशक ए राज राजन मौजूद थे।

‘अग्निबाण – एसओआर टीईडी’ सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर को अग्निकुल द्वारा स्थापित भारत के पहले निजी लॉन्च पैड ‘धनुष’ से प्रक्षेपित होने का अनूठा गौरव भी प्राप्त है। यह भारत का पहला अर्ध-क्रायोजेनिक इंजन-संचालित रॉकेट प्रक्षेपण भी है।

‘अग्निबाण’ मिशन का मुख्य उद्देश्य, जो अग्निकुल की पहली उड़ान भी है, एक परीक्षण उड़ान के रूप में काम करना, घरेलू और घरेलू प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करना, महत्वपूर्ण उड़ान डेटा इकट्ठा करना और अग्निकुल के कक्षीय प्रक्षेपण यान के लिए सिस्टम की इष्टतम कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना है।

Next Post

बंगाल में सीएए के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, 30 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 के तहत नागरिकता प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सरकारी विज्ञप्ति में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी। विज्ञप्ति में कहा गया, […]

You May Like

मनोरंजन