कॉम्बिंग गश्त: 315 वारंटी, 5 तड़ीपार पकड़ाए

रातभर चली गुंंडे – बदमाशों की धरपकड़

जबलपुर: शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में रातभर गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ चली। इस दौरान कई वर्षों से फरार मामलों में 315 वारंटी,  जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते  5 बदमाश पकड़े गए। इसके अलावा अवैध शराब  कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर 32 लीटर कच्ची तथा 413 पाव देशी, विदेशी शराब जब्त की गई। इसी प्रकार   3 आरोपियों को 2 चाकू, 1 बका  के साथ  पकड़ा गया।  कॉम्बिंग गश्त पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  के निर्देश पर रात्रि 12 बजे से प्रात: 5 बजे तक की गई।
बंदर, भोला, काले, चच्चू को दबोचा
जिला बदर के आदेश का उल्लघन करते सूरज सोंधिया   निवासी चांदमारी तलैया, सुमित उर्फ काले ठाकुर निवासी रांजीव गांधी नगर, छोटू उर्फ भोला चौधरी निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर एवं मोनू बर्मन उर्फ बंदर निवासी ककरैया तलैया, गुन्तास सिंह उर्फ चच्चू  निवासी अवतार काम्पलैक्स को पकडा गया है।

Next Post

ट्रांसफॉमर्स को कूलर की ठंडी हवा से बचने का प्रयास

Thu May 30 , 2024
बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने जैसी घटनाएं ग्वालियर: ग्वालियर चंबल अंचल का पारा 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है। ऐसे में घरों में बिजली की खपत बढ़ गई है, जिसका लोड सीधा ट्रांसफार्मर और बिजली विभाग के उपकेंद्रों पर आ रहा है। […]

You May Like