गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें: अवनीश

संयुक्त संचालक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल के अवनीश चतुर्वेदी दो दिवसीय दौरे पर

सिंगरौली:निर्धारित समय सीमा एवं बेहतर गुणवत्ता के साथ भवनों का कार्य पूर्ण करें। इसमें हिलाहवाली बर्दास्त नही की जाएगी। शिकायत मिलने पर किसी को बक्सा नही जाएगा। उक्त निर्देश जिले के दो दिवसीय दौरे पर आये संयुक्त संचालक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल के अवनीश चतुर्वेदी ने आज दौरे के पहले दिन बुधवार को देवरा एवं बैढऩ के निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण एवं बरगवां के डगा, गड़ेरिया में पहुंच जायजा लेते हुये दिये।

संयुक्त संचालक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल के अवनीश चतुर्वेदी ने सबसे पहले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डगा बरगवां , कन्या शिक्षा परिसर गड़ेरिया का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सिंगरौली का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक जानकारी हासिल किये। इसके उपरांत अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास बैढऩ का निरीक्षण एवं छात्राओं से संवाद किया। वही अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास क्रमांक 4 एवं 5 देवरा बैढऩ के भवन निर्माण का निरीक्षण पीआईयू के अधिकारी साथ किया।

साथ ही संयुक्त संचालक ने अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास बैढऩ एवं अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास नवीन बैढऩ देवरा तथा अनुसूचित जनजाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास बलियरी बैढऩ का निरीक्षण कर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने छात्रावास के बालक-बालिकाओं से रूबरू होते हुये उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस दौरान पीआईयू कार्य पालन यंत्री प्रदीप चड्डार, लोनिवि कार्य पालन यंत्री , कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र पाण्डेय, लिपिक मुन्नालाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

आज महाविद्यालय में बैठक में लेंगे हिस्सा
संयुक्त संचालक जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान भोपाल संयुक्त संचालक कल दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे आदिवासी आदर्श ग्राम झांझी टोला के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात शासकीय अग्रणी राजनारायण स्मृति महाविद्यालय बैढऩ के सभागार में महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्रवृत्ति के संबंध में कॉलेज के प्राचार्यो, जिला शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्यो के साथ सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सभागार में छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक , अधीक्षिकओं से छात्रावास संचालन के संबंध में समीक्षा एवं चर्चा करने के उपरांत शाम 4:30 बजे भोपाल के लिए ट्रैन से रवाना हो जाएंगे।

Next Post

रेडक्रॉस संस्थापक के जन्मदिन पर रक्तवीर संस्थाओं के प्रमुखों का हुआ सम्मान

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली ने विश्व रेडक्रॉस दिवस आयोजित किया गया सिंगरौली : रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस पर आज बुधवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थेलेसीमिया दिवस रेडक्रॉस डीडीआरसी भवन के सभागार में […]

You May Like