छतरपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से 24 वर्षीय युवक की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

  • महाराजपुर थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत, घायल महिला को झांसी रेफर

छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के टटम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 4 बजे, ट्रैक्टर ने बाइक सवार पवन पटेल (24), निवासी बिकोरा और उसकी बहन कमली पटेल, निवासी पुर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पवन पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के समय पवन पटेल और उसकी बहन सड़क किनारे अपने निजी काम से जा रहे थे। हादसे की गंभीरता के कारण कमली पटेल गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें झांसी रेफर किया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त किया और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज़ गति से वाहन चलते हैं और सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और मार्ग पर चेतावनी संकेत लगाए जाएँ।

 

Next Post

पिता का आदेश सहर्ष स्वीकार कर राम ने किया वनगमन

Sun Oct 5 , 2025
शाहगंज। नगर के दशहरा मैदान पर चल रही रामलीला के अंतर्गत शनिवार को दशरथ प्रतिज्ञा, मंथरा, कैकई संवाद एवं श्री राम वनगमन की लीला की मार्मिक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई. प्रसंग की शुरुआत में बताया कि अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ ने महसूस किया कि ज्येष्ठ पुत्र राम […]

You May Like