लोकायुक्त ने संपदा प्रबंधक और लिपिक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

भोपाल, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त टीम ने संपदा प्रबंधक और लिपिक को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि एक युवक द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई थी कि उसे अयोध्या नगर में आवंटित हुए प्लाट की रजिस्ट्री करने के एवज में संपदा प्रबंधक निर्मला निकोसे और लिपिक रजत पवार 4000 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस संबंध में जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त की टीम ने संपदा प्रबंधक और लिपिक को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते आज रंगे हाथों पकड़ लिया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं और भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Next Post

झाबुआ से गुजर रही करोडों की शराब आबकारी और पुलिस ने की जप्त

Tue May 28 , 2024
नवभारत न्यूज झाबुआ। गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट के प्रवेश द्वार पर भौगोलिक रूप से अति महत्वपूर्ण स्थिति में बसे झाबुआ जिले में पुलिस तथा आबकारी महकमें ने शराब तस्करी के एक बडे मामले का सोमवार शाम पर्दाफाश करते हुए 9 ट्रक और एक कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही […]

You May Like