छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. नगर मे आबकारी मंदिर के आसपास बिक रहे चिकन मुर्गा और मांस की दुकानों को लेकर आक्रोशित प्रखंड बजरंग दल ने जिला संयोजक श्री राधेश्याम यदुवंशी के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा है। राज्य शासन के निर्देशों की खुली अवहेलना और नगर प्रशासन को ज्ञापन देने के बावजूद भी मंदिर के समीप मांस विक्रय की दुकानें निर्बाध रूप से चालू है और जिनसे निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से उठने वाली दुर्गंध श्रद्धालुओं और आसपास के दुकानदारों के लिए समस्या भी जस की तस बनी हुई है।
नगर के ह्रदय स्थल आबकारी हनुमान मंदिर के आसपास चिकन बाजार एवं मांस की दुकानों को हटाने की मांग श्रद्धालुओं द्वारा लंबे समय से की जा रही है जिस पर स्थानीय प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिसको लेकर
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने प्रशासन से शीघ्र निराकरण की मांग की है
इस अवसर पर जिले से श्रीमति सुगरती अतुलकर, श्रीमति आशा आम्रवंशी,गजानंद यदुवंशी, बलराम यदुवंशी, श्याम ओझा,प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी, प्रखंड उपाध्यक्ष गोलू चौकसे, प्रखंड मंत्री किशोर मालवीय,प्रखंड संयोजक राहुल आम्रवंशी, सत्संग प्रमुख संतोष मांडवार, हिमांशु आम्रवंशी, अंशुल बाक्सर,बल्लू बडो़निया,अमित चौकसे , जितेन्द्र माहोरे एंव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।