विधायक अमलोरी बस्ती पहुंच प्रभावित लोगों से किया मुलाकात

बस्ती में रिलायंस कोल माईन्स का पहुंचा था ओबी का डम्प मलवा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 7 अगस्त। अमलोरी बस्ती के कई घरों में रिलायंस कोल माईन्स का डम्प मलवा पिछलों दिनों 16 घण्टों तक हुई बारिश के दौरान पहुंच गया था और इस दौरान कोल माईन्स की जमकर किरकिरी हुई थी।

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह आज दिन बुधवार को एसडीएम सहित कोलमाईन्स के अधिकारियों के साथ अमलोरी बस्ती पहुंच प्रभावित घरों एवं मलवा का अवलोकन किया। साथ ही मलवे से प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने एसडीएम सहित उक्त कोल माईन्स के अधिकारियों से कहा कि डम्प ओबी के मलवे को व्यवस्थित करे और प्रभावितजनों को सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं। उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारी इसका ख्याल रखे। इस दौरान ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा कार्यकर्ता कुन्दन पाण्डेय, नवानगर थाना के टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

Next Post

पेश आवेदनों पर कोर्ट को लेना है निर्णय

Wed Aug 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने लगाई निजी विश्वविद्यालयों को फटकार   जबलपुर। नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता निजी विश्वविद्यालय की तरफ के कहा गया कि मुख्य याचिकाकर्ता लगातार आवेदन पर आवेदन पेश करते है। हाईकोर्ट जस्टिस […]

You May Like