सैन्य क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट मेंं
जबलपुर: शहर की सडक़े इस कदर अतिक्रमण की गिरफ्त में आ चुकी है इसकी तस्वीर पेंटी नाका चौक से बिलहरी की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित गोरा बाजार के पास देखने को मिली सैन्य क्षेत्र से घिरे हुए इन इलाकों की सडक़ों के अगल-बगल लाइन से सब्जी फल फास्ट फूड एवं अन्य दुकानें सजी हुई है आलम यह है की चौड़ी चौड़ी बनी सडक़े भी इन अतिक्रमणकरियो के चलते छोटी पगडंडी में तब्दील होती जा रही है यह अतिक्रमण कारी आधी सडक़ तक कब्जा कर बैठे हैं जिसके चलते इस मंडला रोड पर गुजरने वाले भारी एवं अन्य वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
सेना द्वारा होती है कार्रवाई
समय-समय पर सदर पैंटीनाका चौक से बिलहरी के आसपास के इलाको तक सेना द्वारा अतिक्रमण करियो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है परंतु कुछ घंटे बाद ही यह अतिक्रमणकारी फिर से अपनी दुकान सजा लेते हैं नए जबलपुर के स्तर पर विकसित हो रहे गोरा बाजार बिलहरी तिलहरी जैसे आसपास के इलाकों को जोडऩे वाली इस सडक़ पर भारी ट्रैफिक का दबाव रहता है इस तरह सडक़ किनारे जमे अतिक्रमण करियो को जल्द से जल्द हॉकर जोन में शिफ्ट कर इस मार्ग को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए अन्यथा इन क़ब्ज़ाधारियों के कारण इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है
मेन रोड बनी सदर क्षेत्र की पार्किंग
सदर मेन रोड के इर्द गिर्द बने मार्केट की पार्किंग न होने के चलते वाहन चालक अपने-अपने वाहन मुख्य मार्ग पर लगाने को मजबूर हैं पुराने समय की बनी पार्किंग व्यवस्था आज के ट्रैफिक दबाव को झेल पाने में असमर्थ हो गई है लिहाजा किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आने वाले खरीददार अपने-अपने वाहन न चाहते हुए भी मुख्य सडक़ पर खड़े करने को मजबूर हैं पुरानी प्लानिंग से बने बाजार आज के समय का यातायात दबाव झेलने में सक्षम नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते शहर के सारे मुख्य मार्केट सुबह खुलते साथ ही जाम की समस्याओं से जूझने लगते हैं ।
कहीं मौजूद नहीं पार्किंग
शहर के सदर एवं गोरखपुर मार्केट जो की मुख्य रोड पर स्थित है इनमें मौजूदा समय पर कोई पार्किंग स्थल या मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है सदर स्थित छोटा सा पार्किंग ग्राउंड मु_ी भर गाडिय़ों की पार्किंग से ही फुल हो जाता है परिणाम स्वरुप इन बाजारों में आने वाले ग्राहकगण अपने वाहनों के लिए पार्किंग पाने को तरसते दिखाई देते हैं एवं ना चाहते हुए भी सडक़ पर या किसी अन्य प्रतिष्ठान के समक्ष अपने वाहन लगाने को मजबूर हो जाते हैं जिसके चलते कई बार वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है