नदी, कुंआ, तालाब, बावड़ी की सफाई और गहरीकरण होगा

– 5 जून पर्यावरण दिवस

से गंगा दशमी तक प्रदेश में जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए चलेगा अभियान

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया के लिए जारी संदेश में दी जानकारी

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 26 मई. प्रदेश में 5 जून पर्यावरण दिवस से गंगा दशमी पर्व तक जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए संपूर्ण प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा. दस दिन की अवधि में हर जिले में जल के स्रोतों, जैसे नदी, कुंआ, तालाब, बावड़ी आदि को साफ स्वच्छ रखने और आवश्यकता होने पर उनके गहरीकरण के लिए गतिविधियां संचालित की जाएंगी. यह कार्य समाज की भागीदारी से होगा, इससे जल स्रोतों के प्रति समाज की चेतना जागृत करने और जनसामान्य का जल स्रोतों से जीवंत संबंध विकसित करने में मदद मिलेगी. गंगा दशमी पर्व मां गंगा का अवतरण दिवस है, और मां गंगा से ही भारतीय संस्कृति विश्व में जानी जाती है. शहरी औऱ ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व जनप्रतिनिधि करेंगे और जिला कलेक्टर गतिविधियों का समन्वय करेंगे.

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी सामाजिक, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, जनअभियान परिषद से जुड़े संगठनों से अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि जनसहभगिता से जल संरचनाओं का चयन किया जाए और जल स्रोतों के संरक्षण के लिए सघन जनजागृति के कार्यक्रम चलाये जाएं. इससे भविष्य के लिए जल संरक्षण के संबंध में कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी. इस अवधि में होने वाले धार्मिक मान्यताओं के कार्यक्रम जैसे उज्जैन की क्षिप्रा परिक्रमा, चुनरी उत्सव, नर्मदा जी के किनारे होने वाले धार्मिक कार्यक्रम भी पूरी श्रद्धा के साथ आयोजित किए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 212 से अधिक नदियां हैं, हमारी पेयजल की आपूर्ति करने में नदियां, बावडिय़ां, कुएं व तालाब महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जल ही जीवन है केवल घोष वाक्य नहीं है, यह जल स्रोतों की हमारे जीवन में भूमिका से स्पष्ट होता है. हमारी यह पीढ़ी इन जल संरचनाओं की महत्ता से परिचित हो, हमारा संबंध जल संरचनाओं से अधिक प्रगाढ़ हो, यही इस अभियान का उद्देश्य है.

 

जल संरचनाओं के अतिक्रमणों को मुक्त कराया जाएगा

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अभियान के दौरान नदियों और तालाबों से गाद या खाद के रूप में निकलने वाली मिट्टी, किसानों को खेतों में उपयोग के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. जल संरचनाओं के अतिक्रमणों को जिला प्रशासन के माध्यम से मुक्त कराया जाएगा.ऐसे स्थानों को समाज के लिए संरक्षित किया जाएगा. अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. प्रारंभिक रूप से यह अभियान 5 से 15 जून तक चलाया जाएगा. इसके बाद अभियान की अवधि बढ़ाई जा सकती है.

 

 

काम वाले स्थलों की जीयो – टैगिंग की जाएगी

 

नमामि गंगे परियोजना के नाम से आरंभ हो रहे जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के विशेष अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय क्षेत्र में नगरीय विकास एवं आवास, नोडल विभाग होंगे। जल संरचनाओं के चयन और उन्नयन कार्य में जीआईएस तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इन स्थलों की मोबाइल एप के माध्यम से जीयो -टैगिंग की जाएगी. राज्य शासन द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत जल संरचनाओं के उन्नयन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत नदी, झील, तालाब, कुओं, बावड़ी आदि के पुनर्जीवीकरण/ संरक्षण व संरचनाओं के उन्नयन का कार्य स्थानीय सामाजिक, प्रशासकीय संस्थाओं के साथ मिलकर जनभागीदारी से कराए जाएंगे. रिहायसी इलाकों में बंद पड़े रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की साफ-सफाई कर उनके पुन: उपयोग के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.

 

………………………………………………………………………..

लू और भीषण गर्मी के प्रकोप में सावधानी बरतें

– सीएम ने की प्रदेशवासियों से अपील

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 26 मई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में जारी लू एवं भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेशवासियों से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है एवं लू का प्रकोप बना हुआ है. बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं. जो लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें. पौधें, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें. यह हमारा प्रकृति से जुडऩे का संवेदनशील और सरल तरीका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही.

Next Post

उफ! ये गर्मी: पारा 43 डिग्री हुआ पार सीजन का सबसे गर्म दिन हुआ रिकॉर्ड सूर्यदेव ने उगली आग, लू के थपेड़ों ने किया बेहाल

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। गर्मी चरम पर पहुंंच गई और इसका प्रकोप जारी है। रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ। पारा 43 डिग्री पार हो गया और शहर आग की भट्टी जैसा तपा।   जैसे-जैसे दिन चढ़ता […]

You May Like