शाजापुर, 23 सितंबर. सलसलाई थानांतर्गत ग्राम मालीखेड़ी में एक मां की गोद सूनी हो गई. जब उसके दो बच्चे नहाने गए और नहाते वक्त हादसे का शिकार हो गए, जिनकी डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. इधर जिसने भी हादसे के बारे में सुना गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार ग्राम मालीखेड़ी निवासी संतोष मेवाड़ा के दोनों पुत्र 10 वर्षीय आशीष व 8 वर्षीय सिद्धार्थ जो कि गांव के सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा 4 व 3 में पढ़ते थे. सोमवार को उनकी परीक्षा थी. वे परीक्षा देकर दोपहर करीब 2 बजे घर लौटे और घर से पास ही की तलाई में नहाने चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी वे मौके पर पहुंचे जहां पुलिस की सहायता से बच्चों को बाहर निकाला और सारंगपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.
सरपंच की माता जी ने देखे शव, तब पहुंचे ग्रामीण
हादसे के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. घटनास्थल के पास से गुजर रही सरपंच हेमराज पिता नाथूसिंह की मां ने शवों को तलाई में तैरते देखा, जिन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी और उन्होंने पुलिस को व अन्य लोगों को इस बारे में बताया.